3 बड़ी चीज़ें जो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन Cody Rhodes के टाइटल रन को रोचक बनाने के लिए करनी चाहिए

नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स
नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स

Cody Rhodes: WWE WrestleMania XL के नाईट 2 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत कर दिया था। इसके साथ ही कोडी नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन चुके हैं। अधिकतर फैंस रोड्स को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे।

हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर अभी तक अपने टाइटल रन से फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि उनकी बुकिंग में बदलाव की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के टाइटल रन को रोचक बनाने के लिए करनी चाहिए।

3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के प्रोमो सैगमेंट को नियमित रूप से कराना बंद कर देना चाहिए

WWE WrestleMania XL के खत्म होने के बाद से ही दो Raw और एक SmackDown के एपिसोड का आयोजन करा चुकी है। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स इन सभी एपिसोड के दौरान मौजूद थे। इन एपिसोड में कोडी का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था।

देखा जाए तो रोड्स के ये सभी प्रोमो लगभग एक जैसे थे और कई फैंस इससे बोर होने लगे हैं। अगर अमेरिकन नाईटमेयर आने वाले समय में भी ऐसा करना जारी रखते हैं तो यह उनके टाइटल रन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। यही कारण है कि WWE को कोडी रोड्स के नियमित प्रोमो सैगमेंट पर रोक लगा देना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ही उन्हें प्रोमो देने के लिए बुक करना चाहिए।

2- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का एक बार में 1 से ज्यादा सुपरस्टार्स के साथ फिउड कराना

कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर खुद को तगड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। सभी जानते हैं कि कंपनी कोडी को काफी ताकतवर दिखाने वाली है और वो लंबे समय तक टाइटल अपने पास रखने वाले हैं। चूंकि, WWE रोड्स को काफी ताकतवर दिखा रही है इसलिए उनका एक समय में 1 से ज्यादा सुपरस्टार्स के साथ फिउड कराने का मतलब बनता है।

अगर एक से ज्यादा सुपरस्टार्स अमेरिकन नाईटमेयर के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के पीछे पड़ते हैं तो यह देखना मजेदार होगा कि बेबीफेस स्टार इस कठिन चुनौती से किस प्रकार निपट पाते हैं। इस वजह से कोडी रोड्स को मल्टी-मैन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है। अगर कोडी संभावित मल्टी-मैन मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप बचाने में सफल रहते हैं तो वो रोमन रेंस की तरह डॉमिनेंट चैंपियन बनने की तरफ कदम बढ़ा देंगे।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के किसी दोस्त द्वारा उन्हें धोखा दिलाना

रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रन इतना एंटरनेटिंग इसलिए रहा था कि क्योंकि उनसे शानदार स्टोरीटेलिंग देखने को मिली थी। देखा जाए तो रोमन को ट्राइबल चीफ के रूप में सैमी ज़ेन, द उसोज़ से धोखा मिला था और अब सोलो सिकोआ ने उनके खिलाफ होना शुरू कर दिया है। इस वजह से ना केवल ब्लडलाइन बल्कि रेंस को भी काफी फायदा हुआ था। यही नहीं, WWE में कुछ दिलचस्प मैच भी देखने को मिले थे।

WWE को कोडी रोड्स के साथ यह चीज़ दोहराने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें जल्द ही उनके किसी साथी द्वारा धोखा दिलाकर नए स्टोरीलाइन की शुरूआत करनी चाहिए। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन और कोडी काफी अच्छे दोस्त हैं। रैंडी अपने साथियों को धोखा देने के लिए मशहूर हैं और अगर वो रोड्स को धोखा देते हुए उनके साथ फिउड की शुरूआत करते हैं तो यह काफी बड़ा ट्विस्ट होगा। फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड होते हुए देखना चाहते हैं और यह फिउड अमेरिकन नाईटमेयर के टाइटल रन को यादगार बनाने में मदद कर सकता है।

Quick Links