3 बड़ी चीज़ें जो अगले हफ्ते Raw में हो सकती हैं

Enter caption

बैरन कॉर्बिन पर भड़कने के साथ दिलचस्प घोषणा कर सकती हैं स्टेफनी मैकमैहन

Ad
Stephanie could give Corbin an earful due to his recent misuse of power

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए रायनो को मंडे नाइट रॉ बाहर कर दिया था। इस बात की काफी संभावना है कि रॉ के अगले हफ्ते के एपिसोड में स्टैफनी मैकमैहन बैरन कॉर्बिन पर भड़क सकती हैं।

Ad

इसके अलावा वह TLC पीपीवी में बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मुकाबले में हीथ स्लेटर को स्पेशल रैफरी के रूप में शामिल कर सभी को चौका सकती हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन फिलहाल अपनी चोट से उबर रह हैं और ऐसी संभावना है कि वह TLC में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ कुछ ही समय के लिए मुकाबले में शामिल हो पाएंगे।

ऐसे में स्टैफनी इस मुकाबले में हीथ स्लेटर को स्पेशल रैफरी के रूप में शामिल कर ना केवल इस मुकाबले को दिलचस्प बना सकती हैं बल्कि मंडे नाइट रॉ में फैंस को बैरन कॉर्बिन और हीथ स्लेटर के बीच नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकेगी।

लेखक: शुभम सिंह, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications