WWE एवोलुशन अब काफी नजदीक है और यह WWE का पहला पे-पर-व्यू भी होगा जिसमें सिर्फ विमेंस रैसलर्स लड़ते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा सऊदी अरब के साथ हुई WWE की पार्टनरशिप के कारण हमें वहां पर विमेन रैसलर्स लड़ते हुए नजर नहीं आएंगी। हालांकि WWE एवोलुशन इससे बचने में काफी मदद करेगा क्योंकि इस पीपीवी में सिर्फ महिला रैसलर्स से लड़ते हुए नजर आएंगी।यह WWE का पहला विमेंस पीपीवी भी होगा और कंपनी पूरी कोशिश करेगी की इसे एक यादगार शो बनाया जा सके। इस साल की शुरुआत में हुए पहले विमेंस रॉयल रम्बल मैच में भी हमें काफी सारे चौकाने वाले पल देखने को मिले। अब ऐसा ही कुछ हमें आने वाले WWE एवोलुशन पे-पर-व्यू में देखने को मिल सकते हैं।आईये जानें ऐसे 3 चौकाने वाली चीजें जो हमें इस इवेंट में दिख सकती हैं।#3 मिशेल मैक्कूल और लाना का सामना होमैक्कूल ने अपने इंस्टाग्राम में कई पोस्ट किए जिससे यह पता लगता है कि वह एवोलुशन का हिस्सा होंगी। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि वह किस तरह का रोल निभाते हुए नज़र आएंगी लेकिन उनके पोस्ट से तो यही लगता है कि वह किसी तरह के इन-रिंग कंपटीशन में नजर आने वाली है।इस साल हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल में अकेले 5 रैसलर्स को एलिमिनेट किया और अब भी वह किसी भी जगह आराम से लड़ सकती हैं। इस साल की शुरुआत में लाना और मिशेल के बीच ट्विटर में थोड़ी बहस होते हुए नजर आई और इससे पूरी संभावना है कि लाना और मिशेल फिर एक-दूसरे का सामना करेंगी।रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में मिशेल के पति द अंडरटेकर और लाना के पति रूसेव का मैच भी हुआ था जहां पर अंडरटेकर ने रूसेव को कास्केट मैच में हरा दिया था। ऐसे में इन दोनों के बीच मैच होना समझदारी होगी। View this post on Instagram Sometimes, you just have to make sure you’ve still got it! I’ve still got it....🤣#justhurtmoreafter #andseestarsabit #kidding #kinda #flawless #blessed #evolution A post shared by Michelle McCool-Calaway (@mimicalacool) on Oct 10, 2018 at 8:59am PDT