3 चौंकाने वाली चीजें जो WWE Evolution में हो सकती है

Ronda Rousey will be he highlight of the event

WWE एवोलुशन अब काफी नजदीक है और यह WWE का पहला पे-पर-व्यू भी होगा जिसमें सिर्फ विमेंस रैसलर्स लड़ते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा सऊदी अरब के साथ हुई WWE की पार्टनरशिप के कारण हमें वहां पर विमेन रैसलर्स लड़ते हुए नजर नहीं आएंगी। हालांकि WWE एवोलुशन इससे बचने में काफी मदद करेगा क्योंकि इस पीपीवी में सिर्फ महिला रैसलर्स से लड़ते हुए नजर आएंगी।

Ad

यह WWE का पहला विमेंस पीपीवी भी होगा और कंपनी पूरी कोशिश करेगी की इसे एक यादगार शो बनाया जा सके। इस साल की शुरुआत में हुए पहले विमेंस रॉयल रम्बल मैच में भी हमें काफी सारे चौकाने वाले पल देखने को मिले। अब ऐसा ही कुछ हमें आने वाले WWE एवोलुशन पे-पर-व्यू में देखने को मिल सकते हैं।

आईये जानें ऐसे 3 चौकाने वाली चीजें जो हमें इस इवेंट में दिख सकती हैं।

#3 मिशेल मैक्कूल और लाना का सामना हो

Enter caption

मैक्कूल ने अपने इंस्टाग्राम में कई पोस्ट किए जिससे यह पता लगता है कि वह एवोलुशन का हिस्सा होंगी। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि वह किस तरह का रोल निभाते हुए नज़र आएंगी लेकिन उनके पोस्ट से तो यही लगता है कि वह किसी तरह के इन-रिंग कंपटीशन में नजर आने वाली है।

Ad

इस साल हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल में अकेले 5 रैसलर्स को एलिमिनेट किया और अब भी वह किसी भी जगह आराम से लड़ सकती हैं। इस साल की शुरुआत में लाना और मिशेल के बीच ट्विटर में थोड़ी बहस होते हुए नजर आई और इससे पूरी संभावना है कि लाना और मिशेल फिर एक-दूसरे का सामना करेंगी।

रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में मिशेल के पति द अंडरटेकर और लाना के पति रूसेव का मैच भी हुआ था जहां पर अंडरटेकर ने रूसेव को कास्केट मैच में हरा दिया था। ऐसे में इन दोनों के बीच मैच होना समझदारी होगी।

Ad

#2 NXT की लो शिराई हमला करें कैरी सेन पर

Enter caption

कैरी सेन इस समय NXT विमेंस डिवीजन की सबसे अच्छी महिला रैसलर बन चुकी हैं। एवोलुशन में उनका मुकाबला शायना बैजलर के साथ तय हो चुका है और यह एक टाइटल मैच होगा।

Ad

दूसरी तरफ लो शिराई मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में टोनी स्टॉर्म का सामना करेंगे। अब उम्मीद की जा रही है कि शिराई टोनी स्टॉर्म को हराकर टूर्नामेंट जीत लेंगी। लो शिराई और कैरी सेन ने वर्ल्ड वंडर रिंग स्टारडम के लिए काफी समय तक काम किया है और WWE में भी इन दोनों की दुश्मनी जल्द से जल्द कराना चाहेगी।

ऐसा हो सकता है शिराई अपने मैच के बाद कैरी पर हमला करें। ये एक संभावना है क्योंकि शायना के साथ चली दुश्मनी के बाद कैरी को एक नए विरोधी की जरूरत होगी और इस समय शिराई से अच्छा उनके लिए कोई विरोधी नहीं होगा।

#1 विमेंस टैग टीम डिवीजन

The women who began the revolution

पिछले कुछ महीनों से WWE यूनिवर्स इंतजार कर रही है कि कब WWE विमेंस डिवीजन के लिए टैग टीम टाइटल्स की घोषणा करेगी। टैग टीम टाइटल्स को विमेंस डिवीजन में डालने से हमें कई शानदार मुकाबलें देखने को मिल सकते हैं। ट्रिश स्ट्रेटस और एलेक्सा ब्लिस के बीच एवोलुशन एक मुकाबला तय हुआ था और इसके लिए फैंस काफी उत्सुक भी थे।

Ad

अब यह मुकाबला एक टैग टीम मुकाबला बन चुका है जिसमें लिटा और मिकी जेम्स भी शामिल हो चुकी हैं। ऐसा हो सकता है कि इस मैच से पहले WWE टैग टीम टाइटल की घोषणा कर दे और इस मुकाबले के विजेता को टैग टीम चैंपियन बना दिया जाए।

यह इस इवेंट का सबसे चौंकाने वाला पल होगा क्योंकि एक टैग टीम टाइटल आने से विमेंस डिवीजन में काफी कुछ बदल सकता है। नई टीम्स के साथ-साथ हमें नए रैसलर्स भी लड़ते हुए नजर आएंगी और यह सभी चीजें फैंस को काफी पसंद आने वाली है।

लेखक- शीराज़ असलम अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications