Cody Rhodes heartwarming moments: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक बेबीफेस हैं। इस किरदार के चलते उन्हें अक्सर फैंस से अच्छे तरीके से पेश आना पड़ता है। इसी कड़ी में वह कई बार सारी हदों को पार करते हुए कुछ ऐसा कर जाते हैं कि देखने वाला चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू आने से खुद को नहीं रोक पाता है। इस आर्टिकल में आपको वह तीन दिल छू लेने वाले काम बताने वाले हैं जो कोडी रोड्स WWE में हाल में कर चुके हैं, जिनको देखकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।#3 SummerSlam 2024 को बीमार बहन के चलते मिस करने वाले एक फैन के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने तुरंत ही संदेश भेजा हैकोडी रोड्स ने SummerSlam 2024 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ ब्लडलाइन रूल्स में डिफेंड और रिटेन किया था। इस शो को एक फैन अटैंड करना चाहता था लेकिन चूंकि उसकी बहन की तबियत खराब हो गई, तो उसे अपना टिकट वापस करना पड़ा था। जब हाल में उस फैन के पैरेंट ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द लिखा और अपने बेटे के साथ फरवरी 2025 में क्लीवलैंड शो के दौरान इस चीज को सुधारने की बात कही, तो कोडी रोड्स ने पलक झपकते ही उनको मैसेज भेजकर बताया कि वह कितने अच्छे तरीके से अपने फैंस का ख्याल रखते हैं।#2 कोडी रोड्स ने डाउन सिंड्रोम से परेशान WWE फैन को सबके सामने एक्नॉलेज किया था View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने Crown Jewel 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हराया था और वह पहले Crown Jewel चैंपियन बन गए थे। इसके अगले दिन वह डबलिन, आयरलैंड में एक लाइव इवेंट का हिस्सा थे, जहां उन्होंने टाइटल डिफेंड करते हुए सोलो सिकोआ को स्ट्रीट फाइट मैच में हराया था। इसके बाद उन्होंने डाउन सिंड्रोम से पीड़ित WWE फैन सैम को मैच में इस्तेमाल की गई टेबल का टुकड़ा दिया था। जब फैन ने कहा कि वह कुछ बोलना चाहते हैं तो रोड्स ने पूछा कि क्या वह पीजी है। फैन ने उसके बाद कोडी रोड्स ने कहा कि वह उन्हें एक्नॉलेज करें। रोमन रेंस या सोलो को एक्नॉलेज ना करने वाले कोडी ने तुरंत ही एक घुटने पर बैठकर सैम को एक्नॉलेज कर दिया था।#1 कैंसर के दर्द से पीड़ित बच्ची को साहस बंधाते हुए कोडी रोड्स को देख WWE फैंस की आंखे छलक उठी थीं View this post on Instagram Instagram PostWWE अक्टूबर के महीने में यूनाइटेड किंगडम का टूर कर रही थी। उस समय एक फीमेल फैन रिंगसाइड मौजूद थी, जिसने हाल में ही कैंसर को मात दी थी क्योंकि वह अपनी आखिरी कीमो थेरेपी कराकर आई थीं। इस दर्द भरे एहसास से पीड़ित बच्ची पेज को देखते ही द अमेरिकन नाइटमेयर ने उन्हें रिंग में बुला लिया था। उन्होंने इस फैन को अपना SummerSlam 2024 में पहना हुआ कोट दिया था। इस पल को देखकर सबकी आंखें छलक उठी थीं।