WWE को मिला इतिहास का पहला Crown Jewel चैंपियन, सऊदी अरब की धरती पर Cody Rhodes का कारनामा

WWE
WWE Crown Jewel का मेन इवेंट रहा शानदार (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Wins Crown Jewel Championship: WWE Crown Jewel 2024 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। एक से बढ़कर एक मुकाबले फैंस को शो में देखने को मिले। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और गुंथर के बीच Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दोनों ने मुकाबले में जीत के लिए सारी हदें पार कीं। उम्मीद से बहुत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन दोनों का मैच में दिखा। अंत में कोडी ने जबरदस्त जीत हासिल की। वो WWE इतिहास के पहले Crown Jewel चैंपियन बन गए हैं। वहीं इस हार से मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर निराश जरूर हुए होंगे।

कोडी रोड्स और गुंथर के बीच मुकाबले के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे। दोनों ने WWE यूनिवर्स को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और अच्छा मैच दिया। शुरूआत में द रिंग जनरल ने अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को स्लीपर होल्ड लगाने की लगातार कोशिश की। गुंथर ने उनके ऊपर चॉप भी लगाया। काफी देर बाद रोड्स ने वापसी कर एप्रन पर गुंथर को जबरदस्त डिजास्टर किक लगाई। रिंगसाइड में भी इन दोनों के बीच तगड़ा एक्शन मैच के दौरान दिखा।

धीरे-धीरे दोनों सुपरस्टार्स ने मैच की रफ्तार तेज की। गुंथर ने कुछ तगड़े मूव्स कोडी को लगाकर उनकी हालत खराब की। कोडी ने भी उन्हें सुपरप्लेक्स और बायोनिक एल्बो देकर तगड़ा जवाब दिया। गुंथर ने काफी प्रयास के बाद कोडी को अपने स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाया। हालांकि, ज्यादा देर तक वो इसे कायम रखने में नाकाम रहे। कोडी ने उन्हें शानदार क्रॉस रोड्स देकर धराशाई कर दिया।

मुकाबले के दौरान गुंथर ने कोडी रोड्स का मजाक भी बनाया। रोड्स ने उन्हें साइड स्लैम लगा दिया। मैच के अंत में कोडी श्रेष्ठ साबित हुए। गुंथर ने कोडी को स्लीपर होल्ड में लॉक किया लेकिन ये दांव उनके ऊपर ही उल्टा पड़ गया। रोड्स ने शानदार काउंटर करते हुए गुंथर को अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की।

WWE Crown Jewel 2024 के अंत में दिखा खास पल

वैसे कहा जा रहा था कि WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स के ऊपर गुंथर जीत हासिल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अच्छी बात ये रही कि मुकाबले के बाद दोनों चैंपियन सुपरस्टार्स ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। ट्रिपल एच भी रिंग में आए। लिव मॉर्गन ने भी एंट्री की। द गेम ने दोनों का हाथ ऊपर उठाकर फैंस के साथ इस पल का जश्न मनाया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications