WWE Crown Jewel Results: 2 नवंबर को रियाद, सऊदी अरब में क्राउन ज्वैल (WWE Crown Jewel 2024) का आयोजन किया गया। इस इवेंट के लिए 7 मैचों का ऐलान किया गया था, लेकिन सिर्फ 6 मुकाबले देखने को मिले। एक मैच शुरू ही नहीं हो पाया। ब्लडलाइन vs असली ब्लडलाइन पहला मैच था और मेन इवेंट में गुंथर vs कोडी रोड्स मैच देखने को मिला। दो सुपरस्टार्स ने इतिहास रचा है। आइए नज़र डालते हैं Crown Jewel 2024 में क्या-क्या हुआ।WWE Crown Jewel 2024 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-) असली ब्लडलाइन vs नई ब्लडलाइनरोमन रेंस और द उसोज़ vs सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा ने फैंस को पूरी तरह एंटरटेन किया। इसमें कई शानदार स्पॉट्स देखने को मिले और इस बीच रोमन रेंस-सोलो सिकोआ का फेस-ऑफ भी देखने लायक था। हालांकि, रेफरी का गलत समय पर चोटिल होना रेंस और उनके भाइयोंं के खिलाफ गया। इसका फायदा सोलो की टीम ने उठाया। जेकब फाटू ने रेंस पर जबरदस्त मूनसॉल्ट लगाया और इसके साथ ही उसोज़ पर भी अटैक किया। अंत में सोलो ने रेंस पर समोअन स्पाइक लगाया और उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। विजेता: नई ब्लडलाइनमैच के बाद सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स ने मिलकर असली ब्लडलाइन पर बुरी तरह अटैक शुरू कर दिया। रिंग में उन्होंने जे उसो पर चेयर से मारने का प्लान बनाया और तभी सैमी ज़ेन की एंट्री हुई। यहां पर ज़ेन ने अपने पुराने साथियों को चुना। इस बीच गलती से वो रोमन रेंस पर अटैक कर गए, जिसकी वजह से चीज़ें थोड़ी खराब हो गई। View this post on Instagram Instagram Post#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैचबियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल vs चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन vs मेटा फोर vs डैमेज कंट्रोल के बीच WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इन चारों टीमों ने मिलकर मेला लूटा और फैंस को काफी एंटरटेन किया। अंत में ब्लेयर और कार्गिल ने डबल टीम मूव निवेन पर लगाया और उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।विजेता: बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल View this post on Instagram Instagram Post#) सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीडइन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू होने से पहले ही एंट्रैंस रैंप पर ब्रॉल हो गया। काफी लड़ाई के बाद यह दोनों रिंग में पहुंचे थे और मैच की शुरुआत हुई। रीड और रॉलिंस हार मानने को तैयार नहीं थे, उन्होंने एक दूसरे पर जमका हल्ला बोला। रॉलिंस ने सुनामी खाने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने लिए मौका बनाया। रॉलिंस ने लगातार कर्ब स्टॉम्प लगाए और मॉन्स्टर जायंट को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इस मुकाबले के बाद दोनों के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला और ऐसा लग रहा है कि यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई।विजेता: सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Post#) लिव मॉर्गन vs नाया जैक्स (WWE विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप मैच)विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और विमेंस चैंपियन नाया जैक्स के बीच WWE विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ, जिसमें काफी हद तक जैक्स का पलड़ा भारी था। टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन करने का प्रयास किया था, लेकिन राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर उन्हें रोका। मैच का अंत काफी रोचक था, क्योंकि डॉमिनिक ने रेफरी का ध्यान भटकाया और राकेल ने जैक्स को मिडिल रोप से गिराया। लिव मॉर्गन ने फायदा उठाकर जैक्स को पिन करते हुए इतिहास रचा। ट्रिपल एच ने आकर मॉर्गन को बधाई दी। विजेता: लिव मॉर्गन View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने मैच शुरू होने से पहले रैंडी ऑर्टन पर चेयर से अटैक कर दिया। रैंडी ने भी फाइटबैक किया और इन दोनों को रोकना काफी मुश्किल हो गया था। ओवेंस ने रेफरी पर भी स्टनर लगा दिया था। ऑर्टन जब ओवेंस को मार रहे थे, तभी WWE ऑफिशियल ने आकर उन्हें रोकना चाहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऑर्टन ने उनके ऊपर भी अटैक कर दिया और ओवेंस पर डीडीटी लगाया। एडम पीयर्स और निक एल्डिस की एंट्री हुई, रैंडी ने पीयर्स पर भी RKO से ढेर कर दिया। यह दोनों लड़ते हुए फैंस के बीच चले गए, जहां ओवेंस ने टेबल पर रैंडी को एल्बो ड्रॉप दिया। View this post on Instagram Instagram Post#) यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैचएलए नाइट को यूएस टाइटल के लिए कार्मेलो हेज और एंड्राडे ने चैलेंज किया। यह एक्शन पैक मुकाबला था, जिसमें इन तीनों ने जीतने का भरपूर प्रयास किया। इसमें कई जबरदस्त मूव्स देखने को मिले और अंत में नाइट ने एंड्राडे-कार्मेलो पर BFT मूव लगा दिया। उन्होंने हेज को पिन किया और इसी के साथ यह मैच जीतते हुए अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया।विजेता: एलए नाइट#) कोडी रोड्स vs गुंंथर (WWE Crown Jewel चैंपियनशिप मैच)मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सामना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से हुआ। दोनों वर्ल्ड रेसलर्स ने दिखाया कि आखिर क्यों वो अपने-अपने ब्रांड के टॉप चैंपियन हैं। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और अंत तक बताना मुश्किल था कि किसकी जीत होगी। रिंग जनरल ने कोडी पर स्लीपर होल्ड लगाया और यहां तक कि पावरबॉम्ब भी हिट किया, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। अंत में गुंथर ने स्लीपर होल्ड में जकड़ा हुआ था, लेकिन रोड्स ने रोल करते हुए यह मैच जीत लिया और पिनफॉल के जरिए इतिहास रच दिया। मैच के बाद गुंथर ने कोडी से हाथ मिलाया। ट्रिपल एच ने भी कोडी रोड्स को बधाई दी और इस बीच विमेंस Crown Jewel चैंपियन लिव मॉर्गन रिंग में मौजूद थीं। इन दोनों की सेलिब्रेशन के साथ शो का अंत हुआ।विजेता: कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Post