3 चीजें जो WWE दिग्गज Triple H को 2024 खत्म होने से पहले जरूर करनी चाहिए

WWE में कई चीजें होनी चाहिए 2024 के अंत से पहले ताकि एंटरटेनमेंट बढ़ सके और ट्रिपल एच यह कर सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई चीजें होनी चाहिए 2024 के अंत से पहले ताकि एंटरटेनमेंट बढ़ सके और ट्रिपल एच यह कर सकते हैं (Photos: WWE.com)

Things Triple H Should Do Before 2024 Ends: WWE के लिए 2024 साल बेहद खास रहा है। इसमें किसी की स्टोरी पूरी हुई, तो किसी ने धमाकेदार डेब्यू किया। वहीं कुछ ऐसे कीर्तिमान भी बने, जिनको शायद ही कभी दोहराया जाएगा। अभी भी 2024 खत्म नहीं हुआ है और क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) के पास मौका है, कि वह इसको और यादगार बना दें। इसी सोच के साथ फैंस कई बार अपने सुझाव देते रहते हैं। इससे ना सिर्फ एंटरटेनमेंट बढ़ता है बल्कि एक्शन भी बढ़ सकता है। कंपनी ने हाल फिलहाल में कई बार लोगों के सुझाव माने हैं। इस आधार पर इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो ट्रिपल एच को 2024 खत्म होने से पहले जरूर करनी चाहिए।

#3 WWE में ए डाउन डाउन अंडर को टूट जाना चाहिए

जब ग्रेसन वॉलर ने आकर ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर ए डाउन टाउन अंडर नाम की टैग टीम बनाई थी तो यह काफी प्रसिद्ध हुए रहे। इसके चलते उन्हें SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का भी मौका मिल गया जिसको अब WWE टैग टीम चैंपियनशिप कहते हैं।

वह इसको जब DIY के हाथों हार बैठे, उससे पहले से लेकर अब तक कई बार WWE ने यह इशारा किया है कि अब इन दोनों रेसलर्स को अलग किया जाएगा। ऑस्टिन तो एक समय पर कंपनी का चेहरा होने वाले थे। सिंगल्स रन दोनों ही के लिए अच्छा रहेगा और ट्रिपल एच को ऐसा साल खत्म होने से पहले करना चाहिए।

#2 WWE Survivor Series WarGames 2024 में टीम रॉक बनाम टीम रोमन रेंस होना चाहिए

द ब्लडलाइन की स्टोरी जिस स्थिति में है और जैसे आगे बढ़ेगी, उसके आधार पर तय है कि यह WWE Survivor Series WarGames 2024 में सिविल वॉर का हिस्सा होंगे। इस समय को देखते हुए तो ऐसे लगता है कि रोमन और सोलो की टीम का मैच होगा, पर इसको बदलना चाहिए।

WWE अगर WrestleMania 41 में रॉक और रोमन रेंस को स्टोरीलाइन के तहत फ्यूड करवाना चाहती है, तो उसके लिए रॉक का अब नजर आना सही रहेगा। वह चाहें तो इस मैच के पहले भी आ सकते हैं और रोमन को धोखा दे सकते हैं। इससे उनके हील किरदार को फायदा होगा और रोमन के लिए तो यह एक सुनहरा मौका होगा। यहां से रोमन और रॉक की टीम का मैच संभव हो पाएगा।

#1 WWE में ट्रिपल एच द्वारा रोमन रेंस और जेकब फाटू के बीच एक मैच साल के अंत से पहले बुक होना चाहिए

21 जून 2024 को जेकब फाटू ने SmackDown के जरिए WWE में जो डेब्यू किया, वह धमाकेदार था। 16 अगस्त 2024 को खुद रोमन रेंस ने SmackDown में उनकी ताकत को महसूस कर लिया। रोमन रेंस और कोडी रोड्स Bad Blood 2024 में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के साथ एक मैच का हिस्सा हैं।

अब जब यह दोनों रिंग का हिस्सा होंगे ही, तो क्यों ना ट्रिपल एच आगे चलकर साल के अंत से पहले इनको एक सिंगल्स मैच का हिस्सा बना दे। ऐसा Crown Jewel 2024 में करना सही रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि तब तक रोमन के साथ भी जेकब की स्टोरी बिल्ड हो चुकी होगी तो फैंस को मालूम होगा कि इनके बीच इतिहास है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now