3 चीजें जो WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर करनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

क्या सही रहेगा?
क्या सही रहेगा?

#1 करना चाहिए: फीन्ड के लिए एक मैच और नई कहानी होनी चाहिए

एक लड़ाई जो सबको पसंद आएगी
एक लड़ाई जो सबको पसंद आएगी

फीन्ड के किरदार ने फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। इसकी वजह से इनका समरस्लैम में मैच काफी पसंद किया गया था। अब वक्त है कि कंपनी इन्हें एक ऐसी लड़ाई का हिस्सा बनाए जो आने वाले समय में कुछ अच्छे परिणाम दे सके। इसके लिए जरूरी है कि इन्हें किसी अच्छे रेसलर के साथ एक कहानी का हिस्सा बनाया जाए। अगर ये अंडरटेकर या स्टिंग से रेसलमेनिया में लड़ते हैं तो उससे पहले इन्हें अपने किरदार को बेहतर करना होगा।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो इस हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस में सामने आई

#1 नहीं करना चाहिए: फीन्ड को टाइटल देना

फीन्ड को टाइटल नहीं देना चाहिए
फीन्ड को टाइटल नहीं देना चाहिए

जल्दबाज़ी हमेशा ही नुकसानदेह होती है और वो इस किरदार पर लागू होती है। अगर कंपनी ने इन्हें जल्दबाज़ी में चैंपियन बना दिया तो उससे इनके किरदार को वो पुश नहीं मिलेगी जिसकी उम्मीद है।

Quick Links