इस हफ्ते राॅ के एपिसोड के दौरान WWE ने बड़ी घोषणा की है। रे मिस्टीरियो अगले हफ्ते रॉ में रिटायरमेंट लेने वाले हैं। यही नहीं बाद में अपडेट देते हुए यह घोषणा की गई कि सैथ राॅलिंस, मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी को होस्ट करने वाले हैं। यह काफी अजीब बात है क्योंकि द आर्किटेक्ट के कारण ही मिस्टर 619 कुछ हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे। आपको बता दें कुछ हफ्ते पहले रॉ में मैच के दौरान सैथ ने मिस्टीरियो पर बुरी तरह हमला करते हुए उनके सिर को स्टील स्टेप्स में दे मारा था जिससे मिस्टीरियो के आंखों में चोट लग गई थी।यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने शानदार फिनिशिंग मूव छोड़कर साधारण मूव का इस्तेमाल कियाUPDATE: @WWERollins will be the host of @reymysterio's retirement ceremony next week on #WWERaw. https://t.co/snaPg1RnHX— WWE (@WWE) May 26, 2020द आर्किटेक्ट के मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी का होस्ट बनाए जाने से चीजें काफी रोचक हो गई है और अभी यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि WWE ने इस सैगमेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी के दौरान देखने को मिल सकती है।3.पूर्व WWE चैंपियन दुखी मन से रिटायरमेंट लेंगेBREAKING: Next week on #WWERaw, @reymysterio will have his retirement ceremony. pic.twitter.com/Iibkx11xK3— WWE (@WWE) May 26, 2020रे मिस्टीरियो ने WWE में साल 2002 में डेब्यू किया था और वह WWE में अपने करियर के दौरान 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 2 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, 4 बार के टैग टीम चैंपियन और 1 बार के यूएस चैंपियन रह चुके हैं। यही नहीं, वह रॉयल रंबल मैच विजेता भी रह चुके हैं और मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट & किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को छोड़ दिया जाए तो वह WWE में लगभग सभी चीजें हासिल कर चुके हैं और कंपनी में उनके करने के लिए ज्यादा कुछ बचा नही है। इसलिए संभावना है कि अगले हफ्ते रॉ में होने जा रहे रिटायरमेंट सेरेमनी के दौरान रे मिस्टीरियो WWE से रिटायरमेंट ले लेंगे।