Things WWE Should Do Make SmackDown Best: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहने की उम्मीद है। Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले ये ब्लू ब्रांड का अंतिम शो होगा। कंपनी ने पहले से ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं। आगामी इवेंट के बिल्डअप के लिहाज से भी एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण होगा। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम ने कुछ बड़े प्लान जरूर बनाए होंगे। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो WWE को इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड धमाकेदार बनाने के लिए करनी चाहिए।#3 WWE SmackDown में रोमन रेंस को तगड़े एक्शन के लिए बुक करना चाहिएBad Blood 2024 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से होगा। इस टैग टीम मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि रेंस की लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में वापसी होगी।रोमन रेंस पिछले दो SmackDown के एपिसोड में लाइव नज़र नहीं आए। इस हफ्ते WWE ने उनकी बुकिंग तगड़े अंदाज में करनी चाहिए। वो रिंग में एंट्री कर अपने दुश्मनों के ऊपर खतरनाक हमला करेंगे तो फैंस को मजा आएगा। रेंस का इस बार जेकब फाटू के साथ भी ब्रॉल होना चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर ब्लू ब्रांड का शो हिट हो जाएगा।#2 WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स को किसी शानदार स्टोरीलाइन में डालना चाहिएWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स आखिरी बार Clash at the Castle में नज़र आए थे। करीब तीन महीने बाद अब उनकी वापसी इस हफ्ते SmackDown में होगी। साल 2024 अभी तक स्टाइल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ना ही उनकी बुकिंग पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।इस बार WWE ने उनकी बुकिंग को लेकर फैंस को निराश नहीं करना चाहिए। SmackDown में उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में डालकर WWE यूनिवर्स को सरप्राइज देना चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर शो की व्यूअरशिप में अपने आप तगड़ा उछाल आ जाएगा।#1 WWE SmackDown में होने वाले ब्लडलाइन के मैच में किसी की वापसी होनी चाहिएSmackDown में ब्लडलाइन के मेंबर टामा टोंगा और टांगा लोआ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को DIY और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सोचिए अगर इस मैच में किसी सुपरस्टार की वापसी होगी तो कितना मजा आएगा।वापसी के बारे में बात करते ही जुबान पर सबसे पहला नाम जिमी उसो का आता है। वो धमाकेदार एंट्री कर ब्लडलाइन से अपना बदला ले सकते हैं। उनके आने से आगे के लिए भी कुछ नई कहानियां सामने आ जाएंगी।