इस हफ्ते रॉ के एपिसोड का समापन हो चुका है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में कई बड़े मुकाबले किए जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा शो में कुछ ऐसे सैगमेंट देखने को मिले जिसके बाद आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को ढ़ेर सारी नई चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं।रॉ के शो में रे मिस्टीरियो का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिला। रे मिस्टीरियो जब रिंग में अपनी बात कर रहे थे तभी शैल्टन बेंजामिन रिंग में आकर उन्हें धक्का देते हैं और फिर होती है केन वैलासकेज की जबरदस्त एंट्री। इसके अलावा रूसेव, लाना और बॉबी लैश्ले की भी स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई नज़र आई।यह भी पढ़ें: WWE रॉ में विमेंस का मैच ना होने के कारण फैंस को आया गुस्साइस हफ्ते रॉ में हुए मुकाबलों और सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं। कंपनी ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 बड़ी चीजों पर जो WWE ने रॉ में इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी।एजे स्टाइल्स और केविन ओवेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगेSTUNNER! STUNNER! STUNNER!It appears The #StreetProfits found a friend in @FightOwensFight! #RAW pic.twitter.com/oSP50233q8— WWE (@WWE) October 22, 2019रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बनाम ओसी और एजे स्टाइल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की खास बात केविन ओवेंस का दखल रहा। केविन ओवेंस ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की साइड से दखल देते हुए एजे स्टाइल्स पर हमला किया।इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं। तब एजे स्टाइल्स बेबीफेस और केविन ओवेंस हील के रूप में थे लेकिन वर्तमान में स्थिति बिल्कुल उलट है। हमारे ख्याल से आने वाले कुछ हफ्तों में केविन ओवेंस और एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है। सैथ रॉलिंस नए रेसलर्स को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगेHumberto Carrillo was just given a huge opportunity and made it count in every way possible.Props to Seth Rollins too for making the new #Raw Superstar look like a million bucks during their match.Fantastic effort from both. We need to see it again! pic.twitter.com/RPeuYctIHK— Ryan Satin (@ryansatin) October 22, 2019हाल ही में डेनियल ब्रायन ने अली को बड़ा रेसलर बनाने में मदद की। ब्रायन कई बार अली के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया। इसी तरह से रोमन रेंस ने भी बडी मर्फी को आगे बढ़ाने के लिए उनके खिलाफ मुकाबले लड़े।नए रेसलर्स को आगे बढ़ाने के लिए अब नई जिम्मेदारी सैथ रॉलिंस को मिली है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस का मुकाबला हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में भले ही सैथ रॉलिंस की जीत हुई हो लेकिन हम्बर्टो कारिलो सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं