Wrestlemania से जुड़ी रोमन रेंस के बारे में 3 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

# सबसे ज्यादा रेसलमेनिया मैच लड़ने के मामले में दिग्गजों की बराबरी कर लेंगे

रोमन vs लैसनर
रोमन vs लैसनर

रोमन रेंस आज दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और लगातार 4 रेसलमेनिया शोज़ को मेन इवेंट करने का कीर्तिमान भी बना चुके हैं। वो आज तक 7 रेसलमेनिया मैचों का हिस्सा रहे हैं और सीएम पंक, बतिस्ता और रॉडी पाइपर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ बराबरी पर खड़े हैं।

अब रेसलमेनिया 36 में रिंग में उतरते ही वो जेक रॉबर्ट्स, क्रिस बैन्वा और ओवेन हार्ट जैसे दिग्गज इन रिंग परफ़ॉर्मर्स की बराबरी कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीत पाए

# डेब्यू के बाद हर रेसलमेनिया का हिस्सा रहे हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि रोमन रेंस नवंबर 2012 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से हर रेसलमेनिया शो का हिस्सा रहे हैं। पिछले 7 सालों में वो 4 बार रेसलमेनिया को हेडलाइन करने का कीर्तिमान भी स्थापित कर चुके हैं।

एक खास बात ये है कि रोमन को केवल 2 रेसलमेनिया मैचों में हार मिली है और उन दोनों ही मुकाबलों में ब्रॉक लैसनर शामिल रहे थे। पहली हार रेसलमेनिया 31 में और दूसरी बार रेसलमेनिया 34 में ऐसा हुआ था।

Quick Links