WWE में रैसलमेनिया सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। WWE के कई सारे लैजेंड ने इस इवेंट में बड़े-बड़े इतिहास बनाए हैं। इन दिग्गज रैसलर्स की सूची में द अंडरटेकर का नाम सबसे ऊपर आता है।
अंडरटेकर रैसलमेनिया के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार है। उन्होंने इस इवेंट में लगातार 21 जीत का रिकॉर्ड बनाया है। लगभग 2 दशकों तक उन्हें रैसलमेनिया में कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया।
ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स,जॉन सीना, केन, बतिस्ता, मार्क हेनरी , एजे, सीएम पंक जैसे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स ने अंडरटेकर के साथ मैच लड़े है लेकिन वह उन्हें हराने में नाकाम रहे।
WWE यूनिवर्स हमेशा से ही 'द डैडमैन' को पसंद करते हुए आया है। इस दौरान कई मौकों पर अंडरटेकर की स्ट्रीक लगभग टूट गयी थी, लेकिन उन्होंने चंद पल पहले किक-आउट कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले है तीन मौकों की जब अंडरटेकर की स्ट्रीक लगभग टूट गयी थी।
#3 जब ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को उनका ही फिनिशर टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर मारा
अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच कई मौकों पर मैच हो चुके है लेकिन रैसलमेनिया 27 में अंडरटेकर की स्ट्रीक लगभग टूट गयी थी। ट्रिपल एच ने इस मैच में अंडरटेकर की खूब धुनाई की, इस मैच के दौरान ट्रिपल एच ने उन्हें स्टील चेयर से भी मारा।
ट्रिपल एच ने 'द डैडमैन' को 3 पेडिग्री (ट्रिपल एच का फिनिशर) भी लगाए, लेकिन उन्होंने किक-आउट कर दिया था। 'द गेम' ने अंडरटेकर को उनका ही फिनिशर पाइलड्राइवर लगा दिया।
रेफरी ने 1,2 गिना और उन्होंने लगभग तीसरा भी गिन ही लिया था लेकिन कुछ सेकंड पहले अंडरटेकर ने किक-आउट कर दिया।
वहां बैठे हुए लोगों को तो एक समय लगा कि ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को हरा दिया है। 'द फिनोम' ने इस मैच में ट्रिपल एच हो सबमिशन लगाया जिसपर एच ने टेप-आउट कर दिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं