जानिए वो कौन से तीन मौके हैं जब WWE में Brock Lesnar को तीन मिनट से भी कम के समय में ही करारी शिकस्त मिली

aADSFAGSHDTJYFKUGMFRGEFQWDQFTNJRYJYJ5Yqefhyt
WWE में किन स्टार्स ने Brock Lesnar को इतनी जल्दी हराया

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने WWE करियर की शुरुआत से ही सबसे तगड़े और बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक बने रहे हैं। WWE में कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। उन्हें हराना किसी भी रेसलर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।

Ad

उनके करियर की सबसे बड़ी जीतों में से एक Wrestlemania 30 में आई जब उन्होंने द अंडरटेकर की महान स्ट्रीक का अंत किया था। द बीस्ट अपने करियर में कई लंबे-लंबे मैचों का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेंस को WrestleMania में भी हराया हुआ है। उनके लंबे मैचों में से सबसे यादगार मुकाबला सितंबर 2003 के एक SmackDown एपिसोड में आया। जब WWE रिंग में कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर करीब 1 घंटे तक लड़ते रहे थे।

वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो पलक झपकते ही ब्रॉक लैसनर को हराने में सफल रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए थे।

#) WWE Wrestlemania 35- ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस

youtube-cover
Ad

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत सैथ रॉलिंस द्वारा 2019 मेंस Royal Rumble मैच जीतने के साथ हुई। रॉलिंस के Royal Rumble विनर बनने के बाद पॉल हेमन उन्हें लगातार डराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंत में द आर्किटेक्ट पीछे नहीं हटे और साल के सबसे बड़े शो के लिए द बीस्ट को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया।

WrestleMania 35 में आखिरकार यह दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने भी आए। WWE ने सभी को चौंकाते हुए Wrestlemania 35 के मेन शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से ही की। मैच में ब्रॉक लैसनर गलती से रेफरी से जा टकराए और रेफरी के रिंग में ना होने का सैथ ने पूरा फायदा उठाकर अपने प्रतिद्वंदी को लो-ब्लो लगाया। रॉलिंस ने मौके को खाली नहीं जाने दिया, पहले सुपरकिक और उसके बाद लगातार 3 कर्ब स्टॉम्प लगाकर जीत दर्ज की। मैच ऑफिशियल रूप से पूरे 3 मिनट भी नहीं चल पाया था।

#) WWE SmackDown, 13 मार्च, 2003 - ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल

कर्ट एंगल vs ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला था
कर्ट एंगल vs ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला था

ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल एक समय पर WWE में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन उसके बाद एक ऐसा भी समय आया जब उनकी दोस्ती गहरी दुश्मनी में जा तब्दील हुई। इसके बाद दोनों के बीच एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले लड़े गए। 13 मार्च, 2003 के SmackDown एपिसोड में एंगल को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें एंगल ने अपने रियल लाइफ ब्रदर एरिक एंगल की मदद से ब्रॉक को 2 मिनट भी रिंग में नहीं टिकने दिया था।

Ad

#) WWE Survivor Series 2016- ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग

youtube-cover
Ad

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में केवल 3 बार ही आमने-सामने आए हैं। इन्हीं में से मुकाबला WWE Survivor Series 2016 में हुआ। Wrestlemania 20 के बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर पहली बार कोई मैच लड़ने वाले थे।

दुनिया भर के फैंस को इस जबरदस्त मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार था, लेकिन मैच शुरू हुआ और इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। गोल्डबर्ग के 2 जोरदार स्पीयर और एक जैकहैमर लगाया। इसी के साथ गोल्डबर्ग ने आसानी से लैसनर को शिकस्त दी। 1 मिनट 26 सैकेंड तक चले इस मुकाबले को देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी आसानी से बीस्ट को हराया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications