2- जीत मिली थी: WWE Backlash 2006
Ad
Ad
जॉन सीना ने Backlash 2006 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दरअसल, इस सुपरस्टार को अपनी WWE चैंपियनशिप ट्रिपल एच और ऐज के खिलाफ डिफेंड करनी थी। सभी को लग रहा था कि ऐज या ट्रिपल एच यहां जीत दर्ज कर लेंगे और आखिर जॉन सीना के पास से चैंपियनशिप चली जाएगी।
इसके बावजूद जॉन सीना ने अंत में चालाकी का उपयोग किया। उन्होंने ट्रिपल एच के फिनिशर पेडिग्री को रोल-अप में बदल दिया और फिर पिन करते हुए जीत दर्ज की। जॉन सीना के लिए उस समय ट्रिपल एच और ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार्स पर जीत मिलना और चैंपियनशिप रिटेन करना काफी बड़ी बात थी।
Edited by Ujjaval Palanpure