2- हार हुई थी: Backlash 2008
Ad
Ad
रैंडी ऑर्टन अपनी WWE चैंपियनशिप को एक फैटल-4-वे मैच में डिफेंड कर रहे थे। इस दौरान उनका सामना ट्रिपल एच, जॉन सीना और JBL से ददखने को मिला था। ये मैच काफी अच्छा था और कई मौकों पर लगा था कि शायद जॉन सीना WWE चैंपियनशिप पर एक बार फिर कब्जा कर लेंगे।
इसके बावजूद अंत शानदार साबित हुआ। रैंडी ऑर्टन ने जीत की पूरी कोशिश की लेकिन ट्रिपल एच ने द वाईपर को निशाना बनाया और पेडिग्री लगा दिया। इसके बाद पिन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। ट्रिपल एच ने इस जीत के साथ ही सबको चौंका दिया। खैर, जॉन सीना की बड़ी हार हो गई थी।
Edited by Ujjaval Palanpure