3 मौके जब WWE में रोमन रेंस ने अपने विरोधियों को पीटते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी

WWE में रोमन रेंस का कहर बरपा है (Photos: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस का कहर बरपा है (Photos: WWE.com)

Roman Reigns unleashes beating: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) जब किसी पर हमला करते हैं तो उसके पास छुपाने और बचने के लिए कोई जगह नहीं बचती है। वह हाल ही सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया है।

Ad

वह पहले भी ना सिर्फ सुपरस्टार्स बल्कि WWE ऑफिशियल्स पर भी हमला कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन मौकों के बारे में बताने वाले हैं जब रोमन रेंस ने अपने विरोधियों को WWE में पीटते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।

#3 WWE TLC 2015 में ट्रिपल एच के साथ ही कई अन्य सुपरस्टार्स को रोमन रेंस ने बहुत पीटा था

Ad

रोमन रेंस TLC 2015 में शेमस के साथ एक टेबल, लैडर, चेयर मैच का हिस्सा थे जहां वह केल्टिक वॉरियर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करने वाले थे। इस मैच में चैंपियनशिप को रिंग के ऊपर लटका रखा था और उसको नीचे लाकर रोमन नए चैंपियन बन सकते थे।

रोमन के सपनों पर अल्बर्टो डेल रियो और रूसेव ने आकर पानी फेर दिया और शेमस अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर बैठे थे। यह जब रिंग में सेलिब्रेट कर रहे थे तो रोमन ने सबपर हमला कर दिया था। जब ट्रिपल एच इसको रोकने आए तो रोमन ने उन्हें भी नहीं बक्शा था और पीट-पीटकर उनकी हालत खराब कर दी थी। रेंस का इतना खतरनाक रूप आजतक नहीं देखा गया था।

#2 WWE SummerSlam 2020 में वापसी करके रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बहुत पीटा था

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2020 से कुछ महीने पहले रोमन रेंस खुद को और अपने बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रिंग से दूर हो गए थे। वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में तब वापस आए थे जब द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन से यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।

उन्होंने आते ही फीन्ड पर स्पीयर हिट किया और फिर ब्रॉन पर स्पीयर और चेयर शॉट हिट किए। वह फिर रिंग में आए और उन्होंने फीन्ड को स्पीयर हिट किया। उन्होंने इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऊपर उठाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसी के साथ WWE में रेंस के हील टर्न की शुरुआत हुई थी।

#1 रोमन रेंस ने WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन पर ढाया था कहर

Ad

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन का एक सैगमेंट हुआ था। इसमें सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को उनसे उला फाला लेने का चेलेंज दिया था। रोमन ने इसको स्वीकारा और वह आते ही न्यू ब्लडलाइन के मेंबर्स टामा टोंगा और टोंगा लोआ पर भारी पड़े।

इसके बाद उन्होंने सोलो को रिंग में आकर सुपरमैन पंच दिया। वह स्पीयर की तैयारी कर चुके थे जब टोंगा लोआ ने सोलो को रिंग से दूर कर दिया। इसके बाद टामा टोंगा ने रोमन पर हमला किया लेकिन उनके लिए चीज़ें ठीक नहीं रहीं क्योंकि असली ट्राइबल चीफ ने पूरे नए ब्लडलाइन की जबरदस्त पिटाई की थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications