3 मौके जब Roman Reigns का WWE WrestleMania में मैच प्लान किया गया था लेकिन फिर कैंसिल हो गया

Ujjaval
WrestleMania में रोमन रेंस के प्लान कुछ मौकों पर बदले हैं (Photo: WWE.com)
WrestleMania में रोमन रेंस के प्लान कुछ मौकों पर बदले हैं (Photo: WWE.com)

Times Roman Reigns WrestleMania Match Plan Cancelled: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का रिकॉर्ड एकदम जबरदस्त रहा है। उन्होंने कई सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया। रोमन ने ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अब तक 12 मैच लड़े हैं और 9 जीते हैं। अमूमन देखा गया है कि WrestleMania से पहले WWE कुछ कारणों से प्लान में बदलाव करता है। इसी के चलते कुछ मौकों पर रोमन के मैच भी चेंज हुए हैं। इस आर्टिकल में हम 3 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब रोमन रेंस का WrestleMania में मैच प्लान किया गया था लेकिन फिर कैंसिल हो गया।

Ad

3- WWE WrestleMania 32 के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच किया गया था प्लान

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 31 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था और रोमन के मुंह से जीत छीन ली थी। WrestleMania 32 में WWE ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का रीमैच बुक करने का प्लान बनाया था। डेव मैल्टज़र ने नवंबर 2015 में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि WWE ने ब्रॉक और रोमन का मुकाबला प्लान किया है।

WWE का उस समय सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच मैच कराने का विचार था। हालांकि, सैथ चोटिल हो गए और प्लान पूरी तरह बदल गए। ट्रिपल एच के खिलाफ रोमन रेंस का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच WrestleMania 32 में देखने को मिला। दूसरी और ब्रॉक लैसनर ने डीन एम्ब्रोज़ का सामना नो होल्ड्स बार्ड स्ट्रीट फाइट मैच में किया था। फैंस को रोमन और ट्रिपल एच का मैच उतना पसंद नहीं आया था। इसकी जगह अगर रोमन और ब्रॉक की उस इवेंट में भिड़ंत होती, तो शायद फैंस ज्यादा खुश होते।

2- WWE WrestleMania 36 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच बुक किया गया था लेकिन कैंसिल हो गया

youtube-cover
Ad

गोल्डबर्ग ने 2016 में WWE में वापसी की थी और इसके बाद से ही रोमन रेंस से उनके मैच की उम्मीद फैंस लगा रहे थे। सभी को बहुत इंतजार करना पड़ा। WrestleMania 36 से पहले गोल्डबर्ग ने Super ShowDown 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। ग्रैंडेस्ट स्टेज पर उनके चैलेंजर के रूप में रोमन रेंस सामने आए थे। फैंस खुश थे कि आखिर साल के सबसे बड़े इवेंट में गोल्डबर्ग और रोमन का ड्रीम मुकाबला देखने को मिलेगा।

बाद में कोविड आ गया है और इसी के चलते रोमन रेंस ने WrestleMania 36 में लड़ने से इंकार कर दिया। गोल्डबर्ग का सामना इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन से देखने को मिला था। रोमन और गोल्डबर्ग भले ही WrestleMania में कभी आमने-सामने नहीं आए लेकिन Elimination Chamber 2022 में रोमन और गोल्डबर्ग की भिड़ंत हुई थी। यहां ट्राइबल चीफ ने जीत प्राप्त की थी।

1- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक के मैच का प्लान कैंसिल किया गया

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस WrestleMania XL से पहले तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन थे। Royal Rumble 2024 के बाद द रॉक ने आकर रोमन को कंफ्रंट करते हुए ड्रीम मैच की नींव रख दी थी। उस समय Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स की स्टोरी को फैंस फिनिश होते हुए देखना चाहते थे और इसी के चलते रोमन vs रॉक मैच कराने का बहुत ज्यादा विरोध हुआ। WWE ने इसी के चलते WrestleMania XL में रोमन रेंस और रॉक का मैच कराने का प्लान पूरी तरह कैंसिल किया।

रोमन रेंस का सामना WrestleMania XL की नाईट 2 में आखिर कोडी रोड्स से चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला। दूसरी ओर रोमन-रॉक साथ आ गए और उन्होंने WrestleMania XL की नाईट 1 में कोडी रोड्स-सैथ रॉलिंस के खिलाफ टैग टीम मैच में साथ में काम किया। ट्राइबल चीफ और फाइनल बॉस के बीच पिछले साल मैच होते-होते रह गया। देखना होगा कि आगे यह ड्रीम मुकाबला फैंस को देखने को मिलता है, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications