3 मौके जब The Rock ने अन्य WWE Superstars को आगे बढ़ने के मौके प्रदान किए 

WWE दिग्गज द रॉक ने रेसलर्स की मदद की है
WWE दिग्गज द रॉक ने रेसलर्स की मदद की है

The Rock: WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक (The Rock) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करके सभी को चौंका दिया था। इस वापसी से पहले कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने यह कहकर फैंस को हैरान कर दिया था कि वह रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैलेंज नहीं करने वाले हैं।

इस घोषणा के बाद द रॉक के आने से फैंस को ऐसा लगने लगा था कि पीपल्स चैंपियन के कारण ही द अमेरिकन नाइटमेयर ने अपने मौके को गवां दिया है। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्रेंड शुरू कर दिए थे। इनमें से #WeWantCody और #WeWantRocky प्रमुख हैं। रेसलिंग फैंस इन दो खेमों में बट गए।

कई लोगों को ऐसा लगने लगा कि रॉक ने एक रेसलर से उनका मौका छीन लिया है। इससे उलट द रॉक ने हमेशा ही WWE सुपरस्टार्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौकों के बारे में बात करने वाले हैं, जब द रॉक ने कंपनी के रेसलर्स को आगे बढ़ाया था।

3- WWE दिग्गज Roman Reigns की भी मदद कर चुके हैं The Rock

WWE को देखने वाले फैंस यह जानते हैं कि एक समय पर रोमन रेंस, ट्राइबल चीफ नहीं हुआ करते थे। वह एक ऐसे रेसलर थे जिन्हें Royal Rumble 2015 में जीत दर्ज करने के बाद फैंस ने काफी बू किया था। उस समय द रॉक ने आकर उनकी मदद की थी।

फैंस ने रोमन रेंस को इसलिए बू किया था, क्योंकि वह किसी अन्य रेसलर को जीतते हुए देखना चाहते थे। रोमन इस मैच के दौरान चोटिल भी हो गए थे और उनके मुंह से खून भी निकल रहा था। 2024 में द रॉक फिर से रोमन रेंस की मदद करने और उनके किरदार को आगे बढ़ाने के लिए वापस आए हैं। दोनों के बीच भविष्य में मैच हो सकता है लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि दोनों साथ हैं।

2- WWE सुपरस्टार Brock Lesnar को भी आगे बढ़ने का मौका दे चुके हैं The Rock

द रॉक ने जब हॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाए, तो उस समय ब्रॉक लैसनर WWE में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे। वह बेहद अच्छा काम कर रहे थे और द रॉक का हॉलीवुड शेड्यूल भी कंपनी के लिए मुश्किल पैदा कर रहा था। इसकी वजह से वह अपनी चैंपियनशिप को बेहद कम ही डिफेंड कर पा रहे थे।

ब्रॉक की लोकप्रियता बढ़ती रही और वह अपने काम से सभी को प्रभावित करते रहे। एक समय ऐसा आया, जब इन दोनों के बीच में 2002 के SummerSlam में एक मैच हुआ जिसमें रॉक अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। एक जबरदस्त मैच के अंत में ब्रॉक को जीत मिली जिसकी वजह से वह अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल रहे थे। द रॉक ने अपने इस फैसले से एक उभरते हुए रेसलर को पुश दिया था।

1- WWE दिग्गज John Cena को आगे बढ़ने का मौका दे चुके हैं The Rock

द रॉक 2011 में WWE में वापस आए थे। इस दौरान हर कोई उन्हें जॉन सीना के साथ एक मैच में देखना चाहता था। इन दोनों के बीच में WrestleMania 28 के दौरान जो मैच हुआ, उसे द रॉक ने जीत लिया था। WWE ने इस मुकाबले को इस तरह से मार्केट किया था, जैसे यह दोनों सिर्फ एक बार ही आपस में मैच लड़ेंगे।

2013 में जॉन सीना ने मेंस Royal Rumble मैच को जीत लिया था। इसके बाद उन्होंने द रॉक को उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। WrestleMania 29 में जब जॉन सीना ने द रॉक को हराया था तो फैंस बेहद खुश हुए थे। यह एक ऐसा पल था, जिसमें द रॉक ने एक अन्य सुपरस्टार को आगे बढ़ने का मौका दिया था। द पीपल्स चैंपियन ने जॉन सीना का हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया था और फैंस को भी यह पल बेहद पसंद आया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now