3 मौके जब WWE Survivor Series में The Shield ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता

WWE
WWE में द शील्ड का हमेशा जलवा रहा (Photo: WWE.com)

The Shield Great Performance WWE Survivor Series: द शील्ड के दिल में WWE Survivor Series बहुत खास जगह रखती है क्योंकि ये ही वो इवेंट था जिसमें इस ग्रुप ने मेन रोस्टर में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने इसके बाद कंपनी में जबरदस्त काम कर खूब वाहवाही लूटी। तीनों का सिंगल्स रन भी शानदार है। रोमन और रॉलिंस WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। वहीं डीन एंब्रोज़ मौजूदा समय में जॉन मोक्सली नाम से AEW में काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन खास मौकों की बात करेंगे जब Survivor Series में द शील्ड ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता।

Ad

#3 द शील्ड का जलवा WWE Survivor Series 2017 में देखने को मिला था

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2017 में द शील्ड का सिक्स-मैन टैग टीम मैच हुआ था। ये मुकाबला बहुत ही जबरदस्त था। शील्ड की टक्कर द न्यू डे के साथ हुई थी। दोनों टीमों ने खास अवसर का लाभ उठाया और सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।

द शील्ड ने मुकाबले में आक्रामकता के नए स्तर दिखाए। शानदार टीम वर्क और जबरदस्त एक्शन से रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने फैंस का दिल जीत लिया था। न्यू डे ने भी इन तीनों स्टार्स को अच्छी टक्कर दी लेकिन अंत में जीत हासिल करने में नाकाम रहे। शील्ड ने अपने ही खास अंदाज में मुकाबला जीता।

#2 WWE Survivor Series 2013 में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में द शील्ड ने किया था कमाल

youtube-cover
Ad

Survivor Series में द शील्ड का पहला ऑफिशियल मैच साल 2013 में हुआ था। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच का हिस्सा थे। शील्ड, सिजेरो और जैक स्वैगर का मुकाबला द उसोज़, रे मिस्टीरियो, स्टारडस्ट और गोल्डस्ट के साथ हुआ था। ये बहुत ही मजेदार मैच था और इसकी बुकिंग खास अंदाज में की गई थी। शील्ड ने अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी।

एंब्रोज़ जल्दी एलिमिनेट हो गए थे लेकिन रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में रेंस ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने दिग्गज रे मिस्टीरियो को एक खतरनाक स्पीयर मारकर मुकाबले में जीत हासिल की।

#1 WWE Survivor Series 2012 में द शील्ड ने किया था डेब्यू

youtube-cover
Ad

18 नवंबर 2012 का दिन द शील्ड के लिए बहुत खास था। उस दिन हुए Survivor Series इवेंट में शील्ड का डेब्यू हुआ था। शो में सीएम पंक ने अपनी WWE चैंपियनशिप रायबैक और जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की थी।

मुकाबला बहुत तगड़ा रहा लेकिन अंत में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और एंब्रोज़ ने अचानक एंट्री की। तीनों ने रायबैक को अनाउंसर्स टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब देखर धराशाई कर दिया। इसका पूरा फायदा पंक ने उठाया और सीना को पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications