The Rock Doing Mysterious Things: WWE में द रॉक ने पिछले एक साल में शानदार काम किया है। हर जगह से उन्होंने वाहवाही लूटी। इस दौरान ज्यादातर उन्होंने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को ही लपेटे में लिया। उनके द्वारा किए गए कुछ एक्शन ऐसे रहे हैं जो किसी को समझ नहीं आए। फैंस को हर बार रॉक ने सोचने पर मजबूर किया है। शायद इस वजह से ही WWE यूनिवर्स में उनकी पूछ बहुत ज्यादा है। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों के बारे में बात करेंगे जब WWE में द ग्रेट वन ने रहस्यमयी चीजें करते हुए रोड्स सहित फैंस को सदमे में डाल दिया।
#3 WWE WrestleMania 40 के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक ने किया था हैरान
WrestleMania 40 के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक ने अचानक एंट्री कर कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी बात रखी। रॉक ने कहा कि वो बहुत जल्द कोडी के लिए वापसी करेंगे। इसके बाद से दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
रॉक ने रिंग से जाते-जाते कोडी को एक पर्ची दी थी, जो आजतक रहस्य बना हुआ है। किसी को नहीं पता कि उसमें क्या लिखा था। रोड्स भी उसे देखने के बाद सदमे में आ गए थे। रॉक द्वारा की गई ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में फैंस अभी भी सोच रहे होंंगे।
#2 WWE Bad Blood 2024 में द रॉक ने आकर चौंकाया था
पिछले साल अक्टूबर में हुए Bad Blood के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया था। मैच में जिमी उसो ने वापसी कर रोड्स और रेंस का साथ दिया था।
अचानक द रॉक ने अंत में एंट्री कर सभी को हैरानी में डाल दिया था। वो स्टेज एरिया में आए और उन्होंने कुछ इशारे किए। इसके बाद रॉक चले गए। आजतक किसी को नहीं पता कि रॉक द्वारा किए गए उन इशारों का क्या मतलब था। रिंग में उस दौरान कोडी रोड्स के चेहरे के हाव-भाव भी बदल गए थे।
#1 WWE SmackDown में द रॉक और कोडी रोड्स का हुआ सैगमेंट
21 फरवरी, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में द रॉक ने धमाकेदार एंट्री की। उन्होंने कोडी रोड्स की तारीफ की और उन्हें बुलाया। रॉक ने कोडी से कुछ ऐसी बातें कहीं जो चर्चा का विषय बन गई हैं।
द रॉक ने कोडी रोड्स से कहा कि वो उन्हें उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद रॉक ने ये भी कहा कि उन्हें कोडी की आत्मा चाहिए। अब रॉक द्वारा कही गई इन बातों का मतलब समझ से परे हैं। रोड्स को भी बिल्कुल समझ नहीं आया कि द ग्रेट वन ने उनसे क्या कहा।