प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE को फॉलो करने वाले फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि WWE में जो भी चीजें होती हैं वह स्टोरीलाइन के तहत होती है। रिंग में होने वाले मुकाबलों के विजेता से लेकर वापसी करने वाले सुपरस्टार्स तक हर चीज पहले से तय होती है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?WWE जब रिंग में दो सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करती है तो सुपरस्टार्स उसकी पहले से काफी तैयारी करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि रिंग में जब वह जाएं तो वह स्टोरीलाइन के तहत काम करें। View this post on Instagram Tonight’s Main Event started off 🔥! @dmcintyrewwe and @randyorton aren’t playing by anyone’s rules... they’re here to tear each other apart. #HIAC A post shared by WWE (@wwe) on Oct 25, 2020 at 6:30pm PDTहालांकि कई बार ऐसा होता है कि चीजें स्टोरीलाइन के तहत नहीं हो पाती है और ऐसी भी चीजें हो जाती है जिसकी उम्मीद नहीं होती है। WWE में कुछ मौके ऐसे आए जब मुकाबले के दौरान विजेता बदल गए। इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों के बारे में आपको बताएंगे जब WWE में मुकाबलों के दौरान बदल दिए गए।#) एडी गुरेरो और पेरी सैटर्न बनाम द न्यू एज आउटलॉज (इस मैच के बीच में WWE ने विजेता बदल दिए)एडी गुरेरोद रैडिकल के WWE में डेब्यू करने के बाद 3 फरवरी 2000 को स्मैकडाउन के एपिसोड में उन्हें तीन मुकाबलों में शामिल होने का मौका मिला। अगर द रैडिकल के सुपरस्टार्स इन मैचों में जीतते तो बदले में उन्हें WWE कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते।हालांकि रैडिकल के मेंबर तीनों मैच में हार गए जिसमें एक मैच एडी गुरेरो और पेरी सैटर्न बनाम द न्यू एज आउटलाॉज का भी था। इस मैच में एडी गुरेरो और पेरी सैटर्न की जीत होनी थी लेकिन एडी फ्रॉग स्प्लैश मूव के दौरान अपने कंधे को चोटिल कर बैठे और जिससे चलते कंपनी को मुकाबले का नतीजा बदलना पड़ा और द रैडिकल को 3-0 से हार मिली।