3 मौके जब नियम तोड़ने के बावजूद ब्रॉक लैसनर को WWE ने कोई सजा नहीं दी

Enter caption

#2. 2012 में WWE छोड़ने की धमकी दी

Ad
brock lesnar almost quit wwe in 2012

ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में वापसी की और वापसी के बाद पहला मैच एक्सट्रीम रुल्स में लड़ा। लैसनर की जॉन सीना के हाथों हार शेड्यूल की गई थी और 'द बीस्ट' भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे।

Ad

मैच हारने के बाद लैसनर को जॉन सीना की धुनाई करनी थी। जिससे सीना को स्ट्रेचर पर रिंग से बाहर ले जाया जाये। लेकिन मैच की समाप्ति के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ और 'द चैम्प' उठे और माइक लेकर प्रोमो किया।

इस तरह के फिनिश के बाद लैसनर कुछ समझ पाने की स्थिति में नहीं थे। बैकस्टेज पहुँचने के बाद लैसनर काफी गुस्से में दिखाई दिये। स्थिति बिगड़ती हुई तब नजर आई, जब 'द बीस्ट' ने अधिकारियों को WWE छोड़ने की धमकी दे डाली।

इस तरह के रवैये के लिए WWE काफी संख्या में रैसलर्स को बर्खास्त कर चुका है। लेकिन लैसनर के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि इतना सब होने के बाद उन्हें बहुत बड़ा पुश मिला।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications