1) ट्रिपल एच- नो मर्सी(2007)
नो मर्सी के 2007 में दो WWE चैंपियनशिप मैच लड़े गए। यानी एक ही टाइटल के लिए दो मैच लड़े गए। आपको यह भी बता दें कि नो मर्सी 2007 में कुल तीन बार WWE चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी और इन तीनों मैचों में ट्रिपल एच शामिल रहे।
जॉन सीना के चोटिल होने के कारण विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप सौंपी थी। लेकिन ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन को चैलेंज करने बाहर आए और इस पीपीवी के पहले ही मैच मैच में ऑर्टन चैंपियनशिप गंवा बैठे।
इसके बाद ट्रिपल एच ने उमागा के खिलाफ सफलतापूर्वक वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। ट्रिपल एच दो मैचों के बाद थके हुए महसूस कर रहे थे, इसके बावजूद मिस्टर मैकमैहन ने तीसरी बार चैंपियनशिप मैच का आदेश दिया। रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच को हराया और एक ही इवेंट में दूसरी बार चैंपियन बने।
नो मर्सी 2007 को ट्रिपल एच के लिए अधिक जाना जाता है। क्योंकि उन्हें एक ही इवेंट में चैंपियनशिप हासिल हुई थी, इसके बाद उन्होंने इसे डिफेंड भी किया। मगर अंत में ऑर्टन के हाथों गंवा बैठे।