3 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बीमारी के चलते बड़े मैच का हिस्सा बनने से हाथ धोना पड़ा था

WWE में सिर्फ चोट ही मैच मिस करने का कारण नहीं होती है (Photos: WWE.com)
WWE में सिर्फ चोट ही मैच मिस करने का कारण नहीं होती है (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Forced Out of Match Due to Illness: WWE में रेसलिंग करने वाला हर सुपरस्टार खुद को फिट रखने का पूरा प्रयास करता है लेकिन कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा कई बार होता है, जहां एक पल अच्छा भला काम करने वाला रेसलर पलक झपकते ही चोट के चलते चलने में भी मुश्किल पाता है। वहीं कई बार किसी रेसलर पर बीमारी ऐसा प्रभाव डालती है कि वह कुछ भी नहीं कर पाता है। अगर ऐसा किसी बड़े और महत्वपूर्ण मैच से पहले हो, तो दुख ज्यादा होता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन मौकों के बारे में बताने वाले हैं, जब WWE सुपरस्टार्स को बीमारी के चलते अपने जरूरी मैच से हाथ धोना पड़ा था।

Ad

#3 दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट 2017 में द डीमन फिन बैलर से बीमारी के चलते मैच नहीं लड़ पाए थे

Ad

2017 में होने वाले Tables, Ladders, and Chairs प्रीमियम लाइव इवेंट में कंपनी ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच में एक मैच करना चाहती थी। यह मैच फिन के द डीमन किरदार से हो सकता था। फैंस इसको लेकर उत्साहित होते लेकिन मैच नहीं हो पाया क्योंकि ईटर ऑफ वर्ल्ड्स एक अनजान बीमारी के चलते मैच से दूर हो गए थे। इस बीमारी के बारे में बाद में मालूम पड़ा था कि यह एक वायरल इन्फेक्शन था। इस मैच को कैंसिल किया गया और फिर फिन का मुकाबला इसी इवेंट में एजे स्टाइल्स से हुआ था, जिसमें फिन को जीत मिली थी।

#2 WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड को कोविड के चलते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के मौके से हाथ गंवाना पड़ेगा

Ad

ब्रॉन्सन रीड पिछले महीने के 5 अगस्त 2024 वाले WWE Raw एपिसोड से अपने विरोधियों और साथी सुपरस्टार्स पर अपनी ताकत का कहर बरपा रहे हैं। वह हालिया Raw एपिसोड में शेमस और लुडविग काइजर के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट में एक मैच लड़ने वाले थे। उससे पहले हमें यह खबर मिली कि उन्हें कोविड हो गया है और वह इस मैच का हिस्सा नहीं बने थे। उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ली थी। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते ब्रॉन्सन के हाथों चोटिल होने के बावजूद मॉन्स्टर अमंग मेन अपना मैच जीत गए थे

#1 2022 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच WWE फैंस बीमारी के चलते नहीं देख पाए थे

रोमन रेंस रिंग में तो बड़े से बड़े रेसलर को चारों खाने चित करके धूल चटा चुके हैं। 2022 में Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान रोमन अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। यहां तक कि रोमन इस इवेंट के पोस्टर पर भी थे लेकिन कोविड हो जाने के चलते उन्हें इस मैच और इवेंट से दूर होना पड़ा था। इस स्थिति में Day 1 इवेंट में ब्रॉक को WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल फाइव वे मैच का हिस्सा बनाया गया था। इसमें उनके सामने तब के WWE चैंपियन बिग ई, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस थे। इन सभी को हराकर ब्रॉक ने छठी बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications