3 मौके जब WWE ने Superstars को दिग्गजों पर जीत के जरिए पुश दिया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली

WWE सुपरस्टार जिन्हें दिग्गज से पुश मिलने पर भी सफलता नहीं मिली
WWE में कई बार दिग्गज भी नए सुपरस्टार्स को आगे नहीं ला पाते

WWE: WWE में ऐसा कई बार होता है कि किसी रेसलर को पुश देने के लिए दिग्गज को रिंग या फिर प्रोमो का हिस्सा बनना पड़ता है। यह जरूरी नहीं है कि हर दिग्गज के द्वारा पुश किए गए रेसलर को वह सफलता मिले, जिसकी उम्मीद की गई हो। जॉन सीना (John Cena) और ट्रिपल एच (Triple H) ने जब WWE में शुरुआत की थी, तो उन्हें भी किसी रेसलर के साथ काम करना पड़ा था।

इनमें जॉन सीना और कर्ट एंगल के बीच हुआ सैगमेंट सैगमेंट को याद है। जॉन और ट्रिपल एच अब दिग्गज हैं और उन्होंने अपने काम से कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है, हालांकि वह इसमें हर बार सफल नहीं रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें WWE दिग्गजों ने पुश देने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

3- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी और दिग्गज जॉन सीना

WWE दिग्गज जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 में मैच का हिस्सा थे। ऑस्टिन को विंस मैकमैहन ने इतना बड़ा पुश दिया था कि यह इवेंट का पहला मैच था। इस मैच में थ्योरी को जॉन सीना पर जीत मिली थी। इसके बावजूद ऑस्टिन के लिए चीजें नहीं बदली और वह पिछले पूरे साल बेहद बेकार स्थिति का हिस्सा रहे थे।

वह पिछले साल WrestleMania के समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे और फिर पूरे साल भर फैंस को यह भी ध्यान नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं। उन्हें बेहद खराब तरह से इस्तेमाल किया गया और जॉन सीना के द्वारा इतना बड़ा पुश मिलने के बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था। यह बात और है कि वह WrestleMania XL में हुए टैग टीम लैडर मैच का हिस्सा थे जहां उन्होंने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। सिंगल्स स्टार के तौर पर ऑस्टिन ने निराश किया।

2- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को पुश देने का प्रयास किया था

ट्रिपल एच और रोमन रेंस WrestleMania 32 में एक मैच का हिस्सा थे, जिसमें मौजूदा क्रिएटिव हेड द्वारा अपनी WWE चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड किया जा रहा था। फैंस इस मैच के पक्ष में नहीं थे और पहले ही रोमन को नापसंद करते थे। इसके बावजूद WWE और ट्रिपल एच ने रोमन को पुश करने का प्रयास किया। इसके कारण इन दोनों के बीच में WrestleMania 32 के दौरान मैच देखने को मिला था।

फैंस का उत्साह का लेवल आप इस मैच के पूरे वीडियो से ही समझ सकते हैं। WWE को देखने वाला कोई भी फैन इस मैच के लिए जरा सा भी उत्साहित नहीं था। ट्रिपल एच ने बहुत प्रयास किया लेकिन फिर भी वह यह संभव नहीं कर सके कि फैंस रेंस को पसंद करने लगे। रोमन रेंस ने जब ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती, तो उस समय फैंस का रिस्पॉन्स ही यह बताने के लिए काफी था, कि यह प्लान किस तरह से फेल हुआ था।

1- WWE दिग्गज जॉन सीना ने सोलो सिकोआ को पुश देने का असफल प्रयास किया

जॉन सीना ने द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ के हाथों पिछले साल Crown Jewel में हार प्राप्त की थी। वह इससे पहले अपने हारने के रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए नजर आए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वह इस मैच को जीतकर अपने इस रिकॉर्ड को खत्म कर देंगे। इसके उलट वह सोलो सिकोआ के हाथों हार गए, जिसके कारण फैंस बेहद हैरान रह गए थे। उन्हें लगा कि जॉन ने ऐसा सोलो को पुश देने के लिए ऐसा किया है।

सोलो अब तक द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं और जॉन सीना के साथ हुए इस मैच के बाद के अपने सभी मैचों में वो हार ही प्राप्त करते आए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर सोलो को इतनी बड़ी जीत के बाद हार ही प्राप्त करनी थी, तो फिर WWE दिग्गज को अपने रिकॉर्ड को खराब करने की क्या जरूरत थी। इससे ना सिर्फ जॉन के रिकॉर्ड को नुकसान हुआ है, बल्कि सोलो के लिए भी सारी चीजें बेहद खराब ही हुई हैं।

Quick Links