#1 हार्डकोर चैंपियनशिप
पॉल हेमन ने एक्सट्रीम चैंपियनशिप रेसलिंग (ECW) में हार्डकोर टाइटल को पेश किया था। इस चैंपियनशिप की वजह से ECW काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुई और इससे उन्होंने एक समय में WWE के मेन प्रोडक्ट को भी पछाड़ दिया था।
P-G एरा आने की वजह से इस चैंपियनशिप को खत्म कर दिया गया। एरिक बिशफ और पॉल हेमन अभी भी इस टाइटल को वापस ला सकते हैं। WWE के फैंस 24/7 चैंपियनशिप के आने से पहले हार्डकोर टाइटल की मांग करते थे। फैंस को WWE की 24/7 चैंपियनशिप पसंद आ रही है।
अगर एरिक बिशफ और पॉल हेमन 24/7 टाइटल का नाम और डिज़ाइन बदलकर उसे हार्डकोर टाइटल बना देते हैं, तो इससे पुराने एरा की यादें ताजा हो जाएगी और पुराने फैंस को भी WWE में रूचि आएगी।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन इन 5 सुपरस्टार्स को कंपनी का फेस बना सकते है