3 टॉप Superstars जिन्हें WWE ने WrestleMania 39 के लिए गलत स्टोरीलाइन में डाला है

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 इवेंट तगड़ा रह सकता है
WWE WrestleMania 39 इवेंट तगड़ा रह सकता है

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) अब कुछ हफ्तों दूर है और कंपनी ने अपने इस शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी कर ली है। कई सारे जबरदस्त चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैचों का ऐलान किया जा चुका है। फैंस को पूरी तरह उम्मीद है कि यह इवेंट फैंस के लिए सही मायने में यादगार साबित होगा।

इस समय कई सारे रेसलर्स के बीच दुश्मनी चल रही है। हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स को देखकर लगता है कि WWE ने उन्हें गलत स्टोरीलाइन में बुक किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स को लेकर बात करने वाले हैं, जिन्हें WWE ने WrestleMania 39 के लिए गलत स्टोरीलाइन में बुक किया है।

3- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 39 के लिए गलत स्टोरीलाइन मिली

Yes, this is a very real graphic & it’s happening.Brock Lesnar v Omos at #WrestleMania 39 is officially set. https://t.co/GiNWFM5IN7

ब्रॉक लैसनर का मैच WrestleMania 39 में ओमोस के खिलाफ देखने को मिलेगा। फैंस इस मैच के लिए उतने उत्साहित नहीं हैं। जब इस मैच का ऐलान देखने को मिला था, तो ढेरों फैंस ने इसका विरोध किया था। फैंस लैसनर को लैश्ले और गुंथर में से किसी के खिलाफ देखना चाहते थे।

साथ ही ओमोस को महीनों से सही तरह से टीवी टाइम नहीं मिल रहा था और इसी बीच अचानक उनका लैसनर को WrestleMania मैच के लिए चैलेंज करना अजीब चीज़ रही। WWE ने लैसनर को गलत स्टोरीलाइन में डाला है। ओमोस और द बीस्ट भले ही रिंग में बवाल मचा देंगे, लेकिन सभी को पहले से ही पता है कि ओमोस का इस समय लैसनर को हराना मुश्किल है।

2- बॉबी लैश्ले

Thoughts on the Bray Wyatt - Bobby Lashley program so far? #WWERaw #WWE https://t.co/FRv2oGr7TJ

बॉबी लैश्ले की अचानक ब्रे वायट के साथ दुश्मनी शुरू हो गई है और यह चीज़ कई फैंस को समझ नहीं आई। दरअसल, SmackDown के एक में एपिसोड में ब्रे वायट ने अचानक से ऐलान किया था कि वो WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच के विजेता को चैलेंज करेंगे।

ब्रे ने इसका कोई कारण नहीं बताया और Elimination Chamber 2023 के बाद बॉबी लैश्ले को टारगेट करना शुरू किया। फैंस को इस स्टोरीलाइन की शुरुआत करने का कारण समझ नहीं आ रहा है। साथ ही यह मैच शायद ही रेसलिंग के हिसाब से शानदार नहीं रहेगा। इसी कारण लगता है कि लैश्ले को गलत स्टोरीलाइन में बुक किया गया है।

1- रिया रिप्ली

.@RheaRipley_WWE is on a completely different level. 😤#WWE #WWERaw https://t.co/RejlUptBjX

रिया रिप्ली ने विमेंस Royal Rumble 2023 मैच जीता था। काफी महीनों पहले रिया का बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच टीज़ हुआ था। फैंस मेन रोस्टर पर इन दोनों रेसलर्स को आमने-सामने देखना चाहते थे। हालांकि, WWE ने काफी अजीब निर्णय लिया। उन्होंने इस बड़े मैच को बुक करने का मौका गंवा दिया।

रिप्ली ने WrestleMania 39 के लिए ब्लेयर के बजाय शार्लेट फ्लेयर को चुना। इस मैच के लिए फैंस के बीच उतनी हाइप नहीं है। अगर वो ब्लेयर के खिलाफ नज़र आती, तो फैंस ज्यादा खुश होते। WWE ने रिप्ली को फ्लेयर के साथ बुक करके गलती की है क्योंकि बियांका उनके लिए अच्छा विकल्प रहती।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment