Randy Orton: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले करीब 2 दशकों से काम कर रहे हैं। इस लंबे सफर में वो 14 बार के WWE चैंपियन बनने के अलावा कई अन्य बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं और काफी संख्या में दिग्गज सुपरस्टार्स को हराने का गौरव भी हासिल कर चुके हैं।
ऑर्टन उन चुनिंदा प्रो रेसलर्स में से एक हैं जो इतने लंबे समय तक WWE से एक एक्टिव इन रिंग परफॉरमर के तौर पर जुड़े रहे हैं। उन्हें WWE के प्रति सबसे निष्ठावान व्यक्तियों में से एक भी माना जाता हैं। रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर थे, लेकिन अब उनकी वापसी का ऐलान हो गया है।
WWE ने ऐलान कर दिया है कि वाइपर Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच का हिस्सा होने वाले हैं। ऑर्टन की वापसी कैसी रहेगी यह तो आने वाले समय में ही पता चल जाएगा। इस बीच ऑर्टन अपने WWE करियर में लगभग सबकुछ हासिल कर चुके हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनका मैच ऑर्टन से पिछले 5 सालों में नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं सुपरस्टार्स के ऊपर नज़र डालने वाले हैं।
#) WWE में काफी समय से नहीं हुआ है Randy Orton और John Cena का मैच
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने चाहे WWE में मैचों के दौरान एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत ही क्यों ना की हो, लेकिन असल जिंदगी में वो आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक तरफ ऑर्टन अपने करियर में बड़े हील के रूप में उभर रहे थे, वहीं जॉन कंपनी के बड़े बेबीफेस बनते जा रहे थे, उस दौरान दोनों के बीच दिलचस्प स्टोरीलाइंस भी देखने को मिली थी।
WWE में बहुत बड़े दुश्मन रहने के बावजूद इन दोनों दिग्गजों के बीच कंपनी में कई सालों से कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। उनके बीच WWE में कोई सिंगल्स मैच आखिरी बार 7 फरवरी 2017 को हुए SmackDown के एपिसोड में हुआ था। यहां पर जीत सीना की हुई थी। इसके बाद से फैंस इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच नहीं देख पाए हैं।
#) पूर्व WWE चैंपियन Sheamus
WWE में शेमस और रैंडी ऑर्टन के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली है। यह दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के खिलाफ कई मौकों पर जीत दर्ज की। इनके मैच काफी यादगार रहे और इसी वजह से हैरानी होती है कि कई सालों से दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक भी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है।
उनके बीच अभी तक का आखिरी सिंगल्स मैच 2015 में सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में लड़ा गया था। यहां पर जीत रैंडी ऑर्टन की हुई थी और इसके बाद से दोनों सुपरस्टार्स के बीच लाइव टीवी पर कोई मैच नहीं हुआ है। देखना होगा कि रैंडी की वापसी के बाद क्या कंपनी इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच बुक करती है या नहीं।
#) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns
इस लिस्ट में एक बेहद चौंकाने वाला नाम रोमन रेंस का है क्योंकि रैंडी ऑर्टन काफी समय से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। इसके बावजूद पिछले 5 साल में उनके रोमन रेंस के साथ ज्यादा मैच नहीं हो पाए हैं। पिछले 5 साल के दौरान दोनों कई टैग टीम और मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आए हैं, लेकिन उनकी आखिरी सिंगल्स मैच में भिड़ंत 4 मई 2015 के Raw एपिसोड में हुई थी, दुर्भाग्यवश इस मैच को अंत में नो-कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया था।
गौर करने वाली बात यह है कि रैंडी ऑर्टन को चोटिल रोमन रेंस और उनके भाइयों ने ही किया था। इसके अलावा पिछले साल दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी होने वाला था। अब उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने को मिल पाए।