#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द अंडरटेकर
Ad

साल 2016 की शुरुआत में यह खबरें आ रही थी कि WWE ने द अंडरटेकर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक रैसलमेनिया मुकाबले को प्लान किया था लेकिन उस समय स्ट्रोमैन नए थे और इसलिए इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया। हालांकि ब्रांड स्प्लिट के बाद से ही स्ट्रोमैन ने अपने आप को WWE के खतरनाक रैसलर में से एक बनाया है। साल 2017 मार्च में स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को बुलाया था लेकिन उनकी जगह द अंडरटेकर आए।
WWE ने दोनों रैसलरों के बीच एक मुकाबला होने के संकेत तो दिए लेकिन यह मुकाबला कभी हुआ नहीं था। स्ट्रोमैन करियर WWE में काफी अच्छा होने वाला है। यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर वह अंडरटेकर के करियर को भी खत्म करें।
Edited by विजय शर्मा