#1 एजे स्टाइल्स बनाम द अंडरटेकर
Ad

इस समय स्टाइल्स ने स्मैकडाउन में अपनी पहचान बना ली है लेकिन उनसे पहले यह शो द अंडरटेकर का हुआ करता था जिसकी रक्षा वे एक असली चैंपियन के तौर पर करते थे। यह अंडरटेकर के लिए सबसे शानदार मुकाबला है।
Ad
अंडरटेकर की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और रैसलिंग के दौरान रैसलर्स को चोट भी लगती है। इसलिए उन्हें एक ऐसे रैसलर की जरूरत है जिसके साथ वे आसानी से अच्छा मुकाबला दे सकते हैं और इस समय WWE में एजे स्टाइल से अच्छा कोई भी नहीं है।
लेखक- शीराज़ असलम अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by विजय शर्मा