इस साल का आखिरी पे-पर-व्यू TLC सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में होगा। इस इवेंट के लिए अब तक 12 मुकाबले बुक किए जा चुके हैं।
रॉ से हमें फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइंटायर, नटालिया बनाम रूबी रॉयट का टेबल्स मैच और बॉबी लैश्ले बनाम इलायस का चेयर्स मैच दिखेगा। ये सभी मुकाबले ज्यादा बड़े नहीं है।
रॉ के बड़े मुक़ाबलों में रोंडा राउजी बनाम नाया जैक्स का रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन शामिल है।
स्मैकडाउन ब्रांड से द बार अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को द उसोज़ और द न्यू डे के खिलाफ डिफेंड करेगी। रे मिस्टीरियो भी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक चेयर्स मैच लड़ेंगे।
WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट बनाम बैकी लिंच बनाम असुका का TLC मैच स्मैकडाउन के बड़े मुक़ाबलों में से एक है।
इसके अलावा हमें बडी मर्फी बनाम सैड्रिक एलेक्जेंडर और मिक्स्ड मैच टूर्नामेंट का फाइनल देखने को मिलेगा।
आइए जानतें है ऐसी 3 चीज़ों के बारे में जिनके होने की सम्भावना तो कम है लेकिन शो के अंदर होते हुए दिख सकते हैं।
#3 सैथ रॉलिंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन तो कर लेंगे वो भी एक अलग तरीके से
इस हफ्ते TLC के अंदर हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच दिखेगा। डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न फैंस को पहले काफी पसंद आ रहा था लेकिन अब इनके किरदार को एक कॉमेडी हील की तरह बना दिया गया है।
ये मुकाबला शो के बड़े मुक़ाबलों में से एक है। ऐसा हो सकता है कि ये मुकाबला नो कांटेस्ट से खत्म हो जाए। अगर ऐसा होता है तो इन दोनों की दुश्मनी अगले कुछ महीनों तक देखने को मिल सकती है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें