WWE के दो मुख्य रोस्टर है रॉ और स्मैकडाउन। इसके अलावा NXT, कंपनी का तीसरा ब्रांड है। अगर कोई नया स्टार WWE में आता है तो पहले वो NXT में अपने प्रदर्शन को दर्शाता है। इसके बाद उसे रॉ या स्मैकडाउन पर काम करने का मौका मिलता है। पिछले कुछ सालों से ऐसा ही होते आ रहा है और अब बहुत जल्द एक बड़ा NXT सुपरस्टार्स मेन रोस्टर डेब्यू करने वाला है। बताया जा रहा है कि पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन मैट रिडल अब स्मैकडाउन की ओर रुख करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के खिलाफ कोर्ट में केस कियाWith Riddle potentially moving to the main roster we are one step closer to this match. Obviously I would like Riddle to go over but either way this match would be great. pic.twitter.com/XOKZ7lqUTF— 𝔽𝕚𝕖𝕟𝕕𝕚𝕟𝕘 𝔽𝕠𝕣 𝔽𝕠𝕝𝕝𝕠𝕨𝕖𝕣𝕤 ‼️ (@Fiend4Follows) May 26, 2020ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआमैट ने MMA में सफलता हासिल करने के बाद रेसलिंग करियर की शुरुआत की और वो सफल रहे। उनकी सफलता की वजह से WWE ने उन्हें साइन किया। खैर, हर कोई इस NXT स्टार को स्मैकडाउन में सफलता हासिल करते हुए देखना चाहेगा।इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 तरीकों के बारे में जिनसे मैट रिडल स्मैकडाउन में अपने डेब्यू को खास बना सकते हैं। 3- WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को चैलेंज करेंTonight #MattRiddle showed he’s gonna be a megastar. To be that good on the mat and in the air is unfair #WWENXT pic.twitter.com/6hTiRzxjfq— JLove💪🏾 (@JLove_831) May 28, 2020इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट चल रहा है जहां उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ समय में नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन देखने को मिलेगा। मैट रिडल नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को डेब्यू पर चैलेंज करके बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। मैट रिडल को WWE शुरुआत में मिड-कार्ड स्टोरीलाइन में डालेगा और फिर उन्हें बड़े स्तर के लिए पुश दिया जाएगा। ऐसे में मिड-कार्ड की बड़ी टाइटल के लिए चैलेंजर बनना दोनों के लिए फायदेमंद होगा। मैट का कद बढ़ेगा वहीं नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को एक अच्छी फ़्यूड मिलेगी।ये भी पढ़ें:- 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में बैकी लिंच की जगह ले सकती हैं