Ways Cody Rhodes Can Take Revenge Kevin Owens: WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने केविन ओवेंस को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की थी। शो ऑफ-एयर होने के बाद केविन ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था। बाद में पता चला कि कोडी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और वो घर पर आराम कर रहे हैं। ओवेंस और कोडी की राइवलरी अब लंबी चलेगी। कोडी के मन में जरूर बदले की आग होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे WWE में वापसी के बाद केविन से अपना बदला कोडी ले सकते हैं।
#3 WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस के खिलाफ रीमैच का ऐलान कर सकते हैं कोडी रोड्स
कोडी रोड्स की वापसी को लेकर मौजूदा समय में कोई पक्का अपडेट नहीं है। उम्मीद के मुताबिक वो जल्द रिंग में एंट्री कर लेंगे। उनके केविन ओवेंस से बदला लेने का एक तरीका रीमैच भी हो सकता है। वो वापसी के बाद केविन के खिलाफ मुकाबले का ऐलान कर सकते हैं।
कोडी इस बार सिंपल मुकाबला लड़ने का मूड से शायद नहीं आएंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो वो मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़ सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर दोनों की राइवलरी और शानदार हो जाएगी। कोडी भी केविन को अच्छे से सबक सिखा सकते हैं।
#2 WWE SmackDown में केविन ओवेंस के ऊपर पीछे से हमला कर सकते हैं कोडी रोड्स
Saturday Night's Main Event खत्म होने के बाद कोडी रोड्स प्रोमो दे रहे थे लेकिन केविन ओवेंस ने पीछे से आकर उनके ऊपर हमला कर दिया था। कुछ ऐसा ही अब केविन के साथ भी कोडी कर सकते हैं। ये उनका बदला लेने का तरीका हो सकता है।
WWE SmackDown में केविन जब रिंग में हों तो कोडी पीछे से आकर उनके ऊपर धावा बोल सकते हैं। इसके अलावा वो कुछ तगड़े मूव का प्रयोग कर केविन की हालत खराब कर सकते हैं। ऐसा होने से स्टोरी और ज्यादा मजेदार हो जाएगी।
#1 क्या WWE रिंग में रैंडी ऑर्टन के साथ आएंगे कोडी रोड्स?
केविन ओवेंस की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ भी चल रही है। पिछले महीने ओवेंस ने ऑर्टन के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। तब से वो भी WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। केविन की हरकतों से जरूर द वाइपर भी गुस्से में होंगे।
कोडी रोड्स इस बार रैंडी ऑर्टन के साथ वापसी कर केविन ओवेंस का हाल बेहाल कर सकते हैं। दोनों अगर केविन के ऊपर हमला करेंगे तो फिर रिंग में बवाल मचना तय है। रोड्स और रैंडी से पार पाना ओवेंस के लिए आसान काम नहीं होगा।