3 तरीके जिनसे Roman Reigns WWE में Cody Rhodes के खिलाफ चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं

Ujjaval
WWE फैंस रोमन रेंस और कोडी रोड्स का फिर मैच देखना चाहेंगे (Photo: WWE.com)
WWE फैंस रोमन रेंस और कोडी रोड्स का फिर मैच देखना चाहेंगे (Photo: WWE.com)

Ways Roman Reigns Get Championship Match: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हैं। वो Bad Blood में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से भिड़ने वाले हैं। हालांकि, रोमन ने इस मैच के बाद कोडी को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए चैलेंज करने की इच्छा भी जाहिर कर दी है। ऐसे में दोनों के बीच आने वाले समय में फैंस भी मैच देखना चाहते हैं। कुछ तरीके हैं, जिनसे यह मैच आगे के लिए ऑफिशियल हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस, कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं।

3- WWE Bad Blood में बाद रोमन रेंस, कोडी रोड्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं

Bad Blood के बाद रोमन रेंस लगातार दो महीनों तक कई शोज़ में नज़र आएंगे। ऐसे में साफ है कि उनकी आने वाले समय में स्टोरीलाइन जारी रह सकती है। रोमन ने कहा था कि Bad Blood के बाद वो कोडी रोड्स से टाइटल लेने की कोशिश करेंगे। ऐसे में इवेंट के बाद अगले ही SmackDown में रोमन एक प्रोमो कट कर सकते हैं। इसी बीच वो कोडी रोड्स को मैच के लिए ललकार सकते हैं।

कोडी रोड्स आकर चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं और इसके बाद दोनों के बीच Crown Jewel 2024 के लिए मैच ऑफिशियल हो सकता है। यह एक बेहतरीन स्टोरीलाइन एंगल है। रोमन और कोडी दोनों साथ काम कर चुके हैं और ऐसे में उनके अंदर एक-दूसरे के लिए धैर्य आ गया होगा। इसी के चलते रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मांगने में शायद समस्या नहीं आएगी।

2- रोमन रेंस WWE Bad Blood में टैग टीम मैच के दौरान कोडी रोड्स को धोखा देकर मैच प्राप्त कर सकते हैं

रोमन रेंस और कोडी रोड्स पर फैंस की नज़र बनी हुई है। हर कोई देखना चाहता है कि दो कट्टर दुश्मन साथ में किस तरह से काम करेंगे। हालांकि, रोमन का एक लक्ष्य चैंपियनशिप मैच पाना हो सकता है। अगर Bad Blood में टैग टीम मैच के दौरान रोमन के दिमाग में कोडी और उनका अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल रहा, तो वो एक बड़ा फैसला ले सकते हैं।

फैंस उन्हें बेबीफेस मानकर चल रहे हैं लेकिन रोमन रेंस ने एक प्रोमो के दौरान कहा था कि वो बिल्कुल नहीं बदले हैं। ऐसे में उनके अंदर विलन वाले गुण अभी भी हैं। वो इसी के चलते मैच के दौरान ही कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं और उन्हें धोखा दे सकते हैं। इसके बाद दोनों के बीच सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए मैच सेटअप हो सकता है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो फैंस एकदम हैरान रह जाएंगे।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स खुद रोमन रेंस को मैच ऑफर करें

कोडी रोड्स एक फाइटिंग चैंपियन हैं और वो कभी लड़ने से पीछे नहीं हटते हैं। यह चीज़ साफ तौर पर पिछले कुछ महीनों में देखने को मिली है। रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल वापस लेने और कोडी रोड्स से लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर, रोमन के अगली बार बोले बिना ही सामने से टाइटल मैच ऑफर कर सकते हैं।

कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को यह कहकर मैच ऑफर किया था कि वो खुद को टेस्ट करना चाहते हैं। रोड्स ने उस मैच में जीत दर्ज की। हालांकि, वो मौजूदा समय में WWE के सबसे टफ स्टार्स में से एक खिलाफ खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वो खुद को रोमन रेंस से बेहतर दिखाने के प्रयास में उनसे लड़ने का फैसला कर सकते हैं और उन्हें टाइटल मैच ऑफर कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now