WWE Bash in Berlin में दो दोस्तों ने लूटी महफिल, पूर्व चैंपियन का सपना टूटा; Roman Reigns के पुराने दुश्मन ने लंगड़ाते हुए टाइटल किया रिटेन

wwe
WWE Bash in Berlin में हुआ तगड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Defeated Kevin Owens: Bash in Berlin 2024 की शुरूआत केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से हुई। दोनों ने उम्मीद के मुताबिक फैंस को अच्छा मैच दिया और पूरी महफिल लूट ली। केविन और कोडी ने मुकाबला जीतने के लिए सारी हदें पार की। अंत में अमेरिकन नाईटमेयर ने जबरदस्त अंदाज में ओवेंस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।

Ad
Ad

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का मैच शुरूआत में बहुत धीमा रहा। फैंस ने दोनों सुपरस्टार्स को जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। मुकाबले ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। केविन ने अपना अनुभव दिखाया और चैंपियन के ऊपर कुछ तगड़े मूव्स लगाए। कोडी ने भी वापसी करते हुए ओवेंस को रिंग के बाहर धराशाई कर दिया।

रोमन रेंस के पुराने दुश्मन कोडी ने फैंस के बीच तगड़ा माहौल बनाते हुए केविन की हालत खराब करनी शुरू की। हालांकि, रिंग के बाहर केविन ने रोड्स को खतरनाक स्पलैश देकर वापसी की। आपको बता दें पिछले आठ साल से ओवेंस कोई टाइटल WWE में नहीं जीते हैं। उनका गुस्सा मुकाबले में साफ झलक रहा था। केविन ने चैंपियन के ऊपर बहुत तेजी से मूव्स लगाकर कवर किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

केविन और कोडी ने मैच में कुछ ऐसे मूव्स दिखाए जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए। खासतौर पर ओवेंस ने टॉप रोप से जो रोड्स के ऊपर ब्रेनबस्टर लगाया वो काबिलेतारीफ रहा। प्राइजफाइटर ने अमेरिकन नाईटमेयर को तगड़ी चुनौती दी और बिल्कुल भी हार नहीं मानी। उन्होंने चैंपियन के हर एक्शन का अच्छा जवाब दिया।

दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर खूब पंच जड़े। कोडी की चोट भी सामने आई। वो लंगड़ाते हुए नज़र आए। ओवेंस ने उनके चोटिल पांव को निशाना बनाया। उन्होंने रिंग के अंदर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को स्टनर देकर कवर किया लेकिन जीत नहीं मिल पाई। कोडी ने केविन को लगातार दो क्रॉस रोड्स लगाए। इसके बाद ओवेंस ने भी रोड्स को स्टनर लगाया।

Ad

मैच का अंत भी शानदार रहा। केविन ने टॉप रोप्स से कोडी के ऊपर फ्रॉग स्प्लैश लगाया लेकिन ये दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया। कोडी ने अपने दोनों घुटने ऊपर कर दिए और ओवेंस धराशाई हो गए। कोडी ने इसका फायदा उठाया और क्रॉस रोड्स लगाकर पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।

WWE Bash in Berlin में केविन ओवेंस का टूटा सपना

केविन ओवेंस आठ साल बाद इस मुकाबले में चैंपियन बनने के इरादे से उतरे थे लेकिन सफल नहीं हो पाए। मैच खत्म होने के बाद एक वक्त लगा था कि वो अपने दोस्त कोडी के ऊपर टर्न लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने रोड्स को चैंपियन के रूप में स्वीकार करते हुए सम्मान दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने भी उन्हें शानदार अंदाज में गले लगाया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications