काफी लंबे समय से रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं किया है। उन्होंने आखिरी बार इस टाइटल 2018 में नजर आए थे, लेकिन तब उन्हें बीमारी के कारण चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था।
अफ़वाहों के अनुसार रेंस रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। रेसलमेनिया में रोमन रेंस बनाम द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बहुत से फैंस देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे की वह किस प्रकार यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर
#3 गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस का मैच सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए
गोल्डबर्ग इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी करने वाले हैं। अफवाहों के अनुसार उनका सामना द बिग डॉग से सऊदी अरब में हो सकता है। इस बात की सम्भावना है कि गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन में रेंस के खिलाफ ही लड़े। इस मैच को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कन्टेंडर का पता लगाने के लिए बुक कर सकती है।
रोमन रेंस इस मैच को जीतकर रेसलमेनिया में द फीन्ड को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। उस शो में वह नए चैंपियन भी बन सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होने की भी सम्भावना है क्योंकि फीन्ड बड़े रेसलर हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने इस टाइटल को जीता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं