सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहेंगे कि हम रोमन रेंस से बहुत प्यार करते हैं और उनकी WWE में जल्द वापसी देखना चाहते हैं। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस इस समय घातक बीमारी ल्यूकीमिया से लड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही रोमन रेंस ने मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में इस बात की जानकारी दी कि वह ल्यूकीमिया बीमारी से पीड़ित हैं।
इसके बाद रोमन रेंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़कर कुछ समय के लिए कंपनी से ब्रेक ले लिया। रोमन रेंस ने जब अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया तो एरीना में बैठे सभी फैंस भावुक हो उठे थे।
रोमन रेंस साल 2015 से साल 2018 तक रैसलमेनिया के मेन इवेंट स्टार होने के साथ-साथ तीन बार के WWE चैंपियन, एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन और ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं। रोमन रेंस का इस तरह से कंपनी से बाहर जाना काफी दुखद है। इससे निश्चित रूप से कंपनी को काफी नुकसान होगा।
रोमन रेंस के कंपनी से बाहर जाने के बाद एक फायदा उन सुपरस्टार्स को हो सकता है जो बड़े पुश का इंतजार कर रहे थे क्योंकि कंपनी को रोमन रेंस के जाने के बाद से एक बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत है। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 बड़े फायदों के बारे में जो रोमन रेंस के ना होने से मंडे नाइट रॉ को हो सकते हैं।
अब किसी एक स्टोरीलाइन पर फोकस नहीं होगा
मंडे नाइट रॉ के 3 घंटे के शो में सबसे बड़ी समस्या यह है कि पूरा शो रोमन रेंस के इर्द-गिर्द ही घूमता है जिससे क्रिएटिव टीम के पास किसी नए टैलेंट पर फोकस करने का समय नहीं होता है। रोमन रेंस जब तक मंडे नाइट रॉ में थे, तब तक हर हफ्ते हमें द शील्ड की स्टोरीलाइन देखने को मिलती थी।
फिलहाल रोमन रेंस कंपनी से कुछ समय के लिए दूर हैं। ऐसे में WWE के पास मौका है कि मंडे नाइट रॉ में मौजूद टैलेंट को नई स्टोरीलाइन में शामिल करें। इससे फैंस को नई स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी, साथ ही कंपनी में नए सुपरस्टार्स देखने को मिलेंगे जो थोड़ी बहुत रोमन रेंस की कमी को पूरा कर सकते हैं।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मिड-कार्ड रैसलर्स के लिए बड़ा मौका
WWE हमेशा से ही मिड-कार्ड रैसलर्स को सीरियस नहीं लेता है। पिछले काफी समय से हम देखते आए हैं कि कंपनी में मिड-कार्ड रैसलर्स को किसी भी अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया जाता है। चैड गेबल, बॉबी रूड, इलायस जैसे कुछ रैसलर्स जो कि काफी टैलेंटेड हैं लेकिन उन्हें उतने मौके नहीं मिल पाए जिसके वह हकदार थे।
ईमानदारी से कहें तो मंडे नाइट रॉ के मिड-कार्ड में मौजूद रैसलर्स को अगर मौका दिया जाए तो वह कुछ समय में ही कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स बन सकते हैं लेकिन इसके लिए कंपनी की क्रिएटिव टीम को ध्यान देना होगा।
इलायस ऐसे रैसलर हैं जिन्हें अगर कंपनी बेबीफेस के रूप में आगे बिग पुश देती है तो वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। इलायस फैंस के भी काफी फेवरेट हैं ऐसे में WWE के पास यह अच्छा मौका है कि वह इलायस समेत मिड-कार्ड रैसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दें।
WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि रोमन रेंस WWE के फेस थे। WWE में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी स्टोरीलाइन पर ही दिया जाता था। बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस का ही मुकाबला देखने को मिलता है। अब-जब रोमन रेंस अपनी बीमारी के चलते कंपनी से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं तो कंपनी को उनकी काफी कमी खल रही है।
वर्तमान में WWE इस समस्या का समाधान केवल दो तरीकों से ही कर सकता है। पहला तो यह कि कंपनी किसी पुराने टॉप सुपरस्टार को शामिल कर ले या फिर कंपनी में ही मौजूद किसी सुपरस्टार को टॉप गाए बनाने के लिए कदम उठाए।
वर्तमान में कंपनी में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे सुपरस्टार हैं जो कंपनी के टॉप गाए बन सकते हैं। हमारे ख्याल से WWE को चाहिए कि वह इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसी एक टॉप गाए बनाए। इससे कंपनी को रोमन रेंस की कमी नहीं खलेगी साथ ही मंडे नाइट रॉ को भी फायदा होगा।
लेखक: संजय प्रदीप, अनुवादक: अंकित कुमार