3 बड़े फायदे जो रोमन रेंस के ना होने से मंडे नाइट Raw को होंगे

Roman Reigns revealed that he has leukemia on RAW

WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार

Ad
Braun Strowman and Drew McIntyre are the top contenders to be the top guy in the company

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि रोमन रेंस WWE के फेस थे। WWE में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी स्टोरीलाइन पर ही दिया जाता था। बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस का ही मुकाबला देखने को मिलता है। अब-जब रोमन रेंस अपनी बीमारी के चलते कंपनी से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं तो कंपनी को उनकी काफी कमी खल रही है।

Ad

वर्तमान में WWE इस समस्या का समाधान केवल दो तरीकों से ही कर सकता है। पहला तो यह कि कंपनी किसी पुराने टॉप सुपरस्टार को शामिल कर ले या फिर कंपनी में ही मौजूद किसी सुपरस्टार को टॉप गाए बनाने के लिए कदम उठाए।

वर्तमान में कंपनी में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे सुपरस्टार हैं जो कंपनी के टॉप गाए बन सकते हैं। हमारे ख्याल से WWE को चाहिए कि वह इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसी एक टॉप गाए बनाए। इससे कंपनी को रोमन रेंस की कमी नहीं खलेगी साथ ही मंडे नाइट रॉ को भी फायदा होगा।

लेखक: संजय प्रदीप, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications