#2 बैलर क्लब ऑरिजनल क्लब के साथ मिल जाता है
अगर देखा जाए तो इसके बारे में खुद एजे स्टाइल्स ने अपने एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी। व्रैप को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिन बैलर को क्लब का हिस्सा बनाना चाहेंगे तो एजे ने कहा,बिल्कुल। इसका सीधा अर्थ है कि ओसी को इससे कोई परेशानी नहीं है पर क्या फिन इसके लिए तैयार होंगे?
ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: तीन बड़े सुपरस्टार्स जो मैचों में दखल दे सकते हैं
क्या वो एक हील बनना चाहेंगे खासकर तब जबकि उनके बेबीफेस किरदार को इतना पसंद किया जाता है। क्या कंपनी इस कदम को लेना चाहेगी और क्या इसे फैंस पसंद करेंगे? ये एक बड़ा सवाल है लेकिन स्मैकडाउन में आ रहे बदलाव को देखते हुए इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
Edited by PANKAJ