क्लैश ऑफ चैंपियंस अब करीब आ चुका है और महज एक हफ्ता ही शो में बचा हुआ है तो ऐसा मुमकिन है कि कंपनी इस हफ्ते के शो को बेहतर करे। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के बाद अक्टूबर में स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा हो जाएगा। कंपनी इस शो के दौरान कुछ ऐसे काम कर सकती है जिससे रेसलिंग फैंस को एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। इसके अलावा भी कई सैगमेंट इस शो में हो सकते हैं जिससे फैंस आने वाले हफ्तों में भी वीकली शोज़ देखें, जो कंपनी के रेवेन्यू के लिए फायदेमंद होगा।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan 2 को लेकर WWE सुपरस्टार ने कहा- आज नहीं तो कल चांद पर तिरंगा जरूर लहराएगा
इस आर्टिकल में हम एक नज़र डालेंगे उन 3 पलों पर, जो शो के रोमांच को बढ़ा देंगे।
#3 द फीन्ड की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच एक नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो
फीन्ड ने हाल में ही एंट्री की है, ऐसी संभावना है कि वो हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए क्लैश ऑफ चैंपियंस के विजेता को चैलेंज करेंगे। सैथ रॉलिंस ने समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी, और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हाल में ही पुश मिला है। ऐसे में दोनों ही रेसलर्स को अगर एक हार मिलती है तो ये उनके लिए नुकसानदेह होगा।
इस कहानी को अच्छा मोड़ देने का एक तरीका ये होगा कि फीन्ड आकर दोनों रेसलर्स पर वार कर दें या किसी तरह से ये मैच बिना नतीजे के खत्म हो। जब ये सभी आने वाले वक्त में अच्छा एक्शन करेंगे, तो उससे सबको फायदा होगा। उसकी वजह से ये एक संभावित दखल हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता पर वार करते हैं
स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा होने वाला है और नए ब्रॉडकास्ट पार्टनर ने पहले ही कहा है कि वो ब्रॉक को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इस कहानी और ब्रॉक की एंट्री की शुरुआत शो के दौरान हो सकती है। ये मुमकिन है कि जब वाइपर के नाम से जाने-जाने वाले रैंडी ऑर्टन टाइटल को जीत जाएं तो ब्रॉक आकर रैंडी पर वार कर दें। इससे ना सिर्फ अगले हफ्ते के शोज़ को लेकर रोमांच बढ़ जाएगा बल्कि फॉक्स को रेटिंग्स और व्यूअरशिप में फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में WWE सुपरस्टार्स के 3 फेस टर्न जो अच्छे रहे और 2 जो उतने अच्छे नहीं रहे
#1 हार्पर की मदद से रोवन, रोमन रेंस को हरा देते हैं
हार्पर अब रेसलिंग करने के लिए मेडिकली क्लियर हैं तो ये देखना है कि वो कब रिंग में वापसी करते हैं। क्या हो अगर ये रोवन की मदद करने को आ जाएं? इससे ना सिर्फ रोवन को फायदा मिलेगा बल्कि आने वाले समय में रोवन-हार्पर बनाम रेंस-ब्रायन का एक टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है।