2.WWE सुपरस्टार ओटिस अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हार जाएंगे
आपको बता दें, मिस्टर कैनेडी साल 2007 में WWE सुपरस्टार ऐज के खिलाफ मैच में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हार गए थे। वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ऐज मिस्टर मनी इन द बैंक के रूप में अलग-अलग मैच में अपना ब्रीफकेस रिटेन करने में कामयाब रहे थे।
ठीक इसी प्रकार, ओटिस भी किसी सुपरस्टार के खिलाफ मैच में अपना ब्रीफकेस डिफेंड कर सकते हैं और संभावना है कि ओटिस को मैच हारकर अपना ब्रीफकेस गंवाना पड़ सकता है।
1.WWE करेगा इंजरी एंगल की शुरुआत
ओटिस मिस्टर मनी इन द बैंक के रूप में फैंस को प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं इसलिए संभावना है कि WWE उनकी जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को मिस्टर मनी इन द बैंक बनाने का फैसला ले सकता है।
संभव है कि किसी मैच के दौरान ओटिस चोटिल होकर कुछ वक्त के लिए WWE से बाहर हो जाएं और इस दौरान WWE टूर्नामेंट का आयोजन कर किसी दूसरे सुपरस्टार को मिस्टर मनी इन द बैंक बनाने का फैसला कर सकती है।