3 तरीके जिनसे WWE, SummerSlam 2023 को साल का सबसे यादगार प्रीमियम लाइव इवेंट बना सकती है

3 ways wwe make summerslam memorable
इन तरीकों से WWE, SummerSlam 2023 को यादगार बना सकती है

SummerSlam: WWE में इस समय समरस्लैम (SummerSlam 2023) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इवेंट के लिए अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य स्टार्स के टाइटल्स दांव पर लगे होंगे। वहीं ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी धमाल मचाने को तैयार होंगे।

कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी इस आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को धमाकेदार और यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर रही है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 तरीकों पर जिनसे WWE, SummerSlam 2023 को साल का सबसे यादगार प्रीमियम लाइव इवेंट बना सकती है।

#)WWE SummerSlam में Roman Reigns का Jey Uso को हराकर The Bloodline को साथ लाना

WrestleMania 39 में द उसोज़ की अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार के बाद रोमन रेंस ने अपने भाइयों के प्रति बेकार बर्ताव करना शुरू कर दिया था। उसी का नतीजा है कि उन्हें SummerSlam 2023 में जे उसो के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

इस मैच में ना केवल रोमन का टाइटल बल्कि ट्राइबल चीफ का पद भी दांव पर लगा होगा। एक तरफ उम्मीद की जा रही है कि Money in the Bank में रोमन को पिन करने वाले जे उसो, SummerSlam में भी धमाकेदार जीत दर्ज कर सकते हैं।

मगर एक ही झटके में उन्हें आसमान से जमीन पर ले आना सही नहीं होगा। इस समय द ब्लडलाइन के दोबारा साथ आने की उम्मीद बहुत कम है, लेकिन रोमन बड़ी जीत दर्ज कर जे उसो को एक बार फिर अपने साथ आने पर मजबूर कर सकते हैं, जिससे दोबारा द ब्लडलाइन को साथ लाने की नींव रखी जा सकेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला विषय होगा।

#)"द फीन्ड" ब्रे वायट वापसी कर कोडी रोड्स पर अटैक करें

SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। रोड्स और लैसनर अभी तक सिंगल्स मैचों में एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं, इसलिए उनकी तीसरी भिड़ंत को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह है क्योंकि सभी जानने के इच्छुक हैं कि आखिर इस फिउड में विजेता कौन बनता है।

मगर एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार "द फीन्ड" ब्रे वायट आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सकते हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि वापसी के बाद वायट का पहला निशाना कोडी रोड्स बन सकते हैं। इसलिए काफी हद तक संभव है कि ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में वायट की वापसी इस इवेंट को यादगार बना सकती है।

#)द जजमेंट डे का टूटना

द जजमेंट डे पिछले कुछ महीनों में WWE के सबसे डॉमिनेंट फैक्शंस में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है। डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली क्रमशः NXT नॉर्थ अमेरिकन और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं। इस बीच डेमियन प्रीस्ट मिस्टर Money in the Bank बने, जिनकी हाल ही में फिन बैलर के साथ अनबन होती देखी गई थी।

SummerSlam में बैलर के पास भी चैंपियन बनने का मौका होगा क्योंकि वो सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। मगर इस मैच में डेमियन प्रीस्ट द्वारा कैश-इन किए जाने की संभावना भी तूल पकड़ती जा रही है।

अगर प्रीस्ट कैश-इन के लिए बाहर आए तो उनकी फिन बैलर के साथ बहस जरूर होगी क्योंकि दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं। ऐसी स्थिति में सैथ रॉलिंस चैंपियन बने रहेंगे, वहीं द जजमेंट डे के टूटने के बाद बैलर vs प्रीस्ट फिउड की शुरुआत भी की जा सकेगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now