# किंग कॉर्बिन
Ad

इस लिस्ट में किंग कॉर्बिन को रखना तो बनता है। मनी इऩ द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का बिल्कुल भी वो फायदा नहीं उठा पाए। साल 2017 में मनी इन द बैंक मैच के विजेता किंग कॉर्बिन बने थे। कॉन्ट्रैक्ट उनके पास आ गया था।एक ऐसे मैच में कॉर्बिन को जीत हासिल हुई थी जिसमें एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर जैसे पूर्व चैंपियन रेसलर शामिल थे। किंग कॉर्बिन ने जिंदर महल पर कैश-इन किया और कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ चैंपियनशिप का मौका भी गंवा दिया था। इसलिए किंग कॉर्बिन को सबसे बेकार विजेता की लिस्ट में डाला गया है।
Edited by PANKAJ JOSHI