#2 सच नहीं होनी चाहिए: WWE SummerSlam के बाद बैकी लिंच के लिए प्लान
बैकी लिंच ने WWE SummerSlam में वापसी की थी लेकिन उनके और बियांका ब्लेयर के मैच के बाद फैंस खासे नाराज थे। इसकी वजह ये थी कि बियांका ने अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को 30 सेकेंड से कम समय में गंवा दिया था। 14 महीने के बाद वापसी कर रहीं बैकी लिंच के लिए ये एक अच्छा पल था।
ये बात और है कि फैंस को ये पसंद नहीं आया। अब ऐसी खबरें हैं कि WWE उन्हें एक हील के तौर पर दर्शाना चाहती है और WWE का मानना है कि इससे सबको लाभ होगा। कंपनी को ये ध्यान रखना चाहिए कि ये उनके लिए गलत साबित हो सकता है क्योंकि फैंस इस प्रकार के बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं और ये 2018 वाला SummerSlam नहीं है।
Edited by निशांत द्रविड़