#2 सच होनी चाहिए: WWE के बाद ब्रे वायट के अगले कदम को लेकर जानकारी सामने आई
Ad
Ad
ब्रे वायट एक ऐसा किरदार है जिसे फैंस अपने जेहन से दूर नहीं कर पाए हैं। रिंग में अपने प्रोमोज हों या एक्शन, इन दोनों को ही इन्होंने बखूबी निभाया है। द फीन्ड वाले किरदार के बाद तो उन्हें इन दो किरदारों को अलग अलग रखना पड़ रहा था। ब्रे वायट जहाँ फायरफ्लाई फनहॉउस से विरोधियों को चुप करा देते थे तो वहीं द फीन्ड रिंग में अपने विरोधी को चित कर देते थे।
WWE से रिलीज किए जाने के बाद से इस बात के कयास थे कि वो AEW का हिस्सा होंगे। उन्हें हाल फिलहाल में AEW के दौरान फैन एरिया में देखा गया है लेकिन अबतक दोनों के बीच कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है। ये आनेवाले वक्त में मालूम चलेगा कि क्या उन्होंने अब नई कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है या नहीं।
Edited by निशांत द्रविड़