#1 सच नहीं होनी चाहिए: जॉन सीना का WWE के साथ भविष्य कैसा होगा?
Ad
Ad
रेसलिंग जगत में जॉन सीना का नाम काफी बड़ा है। वो रेसलिंग में इस SummerSlam के दौरान एक कीर्तिमान लिखने वाले थे लेकिन रोमन रेंस से हार जाने के कारण वो ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद हुई ब्रॉक लैसनर की वापसी और उनपर हुए अटैक के बाद उन्हें रिंग से दूर कर दिया गया है।
जॉन का हॉलीवुड करियर काफी अच्छा चल रहा है और ऐसे में उनके पास रिंग में काम करने से जुड़े मौके बेहद कम हो गए हैं। इस आर्टिकल के लिखे जाते समय ये जानकारी हर तरफ साझा हो चुकी है कि जॉन सीना एक लंबे समय के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। अब वो कब और किस कहानी के लिए वापसी करेंगे ये देखने वाली बात होगी।
Edited by निशांत द्रविड़