#1 सच होनी चाहिए: SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की वापसी का कारण सामने आया
Ad
Ad
सीएम पंक ने SummerSlam से एक रात पहले AEW Rampage में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर AEW में डेब्यू किया था। ये रेसलिंग में उनकी वापसी थी और जिस तरह का रिस्पॉन्स उन्हें मिला था तो बेहद यादगार एवं शानदार था। ऐसे में WWE उससे बड़ा करने का मन बना रही थी।
इसी प्रयास में ब्रॉक और बैकी ने SummerSlam में वापसी की और कई रेसलिंग जानकारों के मुताबिक ये पंक की एंट्री का जवाब था। अब ये कितना प्रभावशाली रहा और इससे किसको फायदा हुआ ये देखने वाली बात है लेकिन अगर रेसलिंग की बात करें तो उसे इन वापसीयों से फायदा ही हुआ है।
Edited by निशांत द्रविड़