WWE में हर हफ्ते अलग-अलग अफवाहें सुननी को मिलती है, जिसके ऊपर सभी का ध्यान अक्सर जाता है। इसमें कई स्टोरीलाइन की ओर इशारा किया जाता है, तो साथ ही में पता चलता है कि किन सुपरस्टार्स को कंपनी पुश दे सकती है या कौन से रेसलर्स के लिए WWE के पास प्लान नहीं है।
जबतक WWE में कुछ हो न जाए, तबतक यह कहना मुश्किल है कि कंपनी क्या कर सकती है, क्योंकि WWE हमेशा ही फैंस को अपने फैसलों से चौंकाती रही है। इस हफ्ते भी कई बड़ूी अफवाहें सुनने को मिली है, जिसमें दो दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच सबसे बड़े स्टेज में मैच की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए नए फिनिशर का इस्तेमाल किया
इसी वजह से आइए नजर डालते हैं WWE से जुड़ी उन अफवाहों पर जो सच होनी चाहिए और वो जो बिल्कुल गलत साबित होनी चाहिए:
#) सच होनी चाहिए: WWE बिग ई के लिए बड़ा पुश प्लान कर रही है?
न्यू डे ऐसी टीम नजर आ रही थी जिसे WWE कभी भी अलग नहीं करेगी, यह तीनों एक ग्रुप के तौर पर 6 साल तक नजर आए और उन्होंने इस बीच काफी कुछ हासिल भी किया है। हालांकि जब ड्राफ्ट में इन्हें अलग किया गया, तो एक बात साफ हो गई कि WWE बिग ई को पुश करने वाली हैं।
इसी वजह से बिग ई को स्मैकडाउन में रखा गया, तो जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को रॉ में भेजा गया। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक भी WWE बिग ई को पुश करने से पहले उनके कैरेक्टर में बदलाव करने का सोच रही है।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह सोच होना चाहिए, क्योंकि बिग ई को सिंगल्स रन शुरू करने से पहले अपने किरदार में बड़े बदलाव की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 तक): रोमन रेंस, जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?