3 WWE Superstars जिन्होंने कभी भी WrestleMania में जीत नहीं दर्ज की है

WWE सुपरस्टार्स के लिए WrestleMania में जीत दर्ज करना आसान नहीं है
WWE सुपरस्टार्स के लिए WrestleMania में जीत दर्ज करना आसान नहीं है

WWE WrestleMania: रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस इवेंट का आयोजन अबतक 39 बार किया जा चुका है और इस शो का हिस्सा बनना हर रेसलर का सपना होता है।

हालांकि, कई रेसलर्स इसमें जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जो आज तक इस इवेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार ही कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आज तक WrestleMania में जीत दर्ज नहीं की है:

#3 WWE सुपरस्टार जे़वियर वुड्स को WrestleMania में अब तक जीत नहीं मिली है

WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स को न्यू डे टैग टीम के मेंबर के रूप में भले ही सफलता मिली हो लेकिन अगर बात करें उनके व्यक्तिगत WrestleMania रिकॉर्ड की तो वह कुछ खास अच्छा नहीं है। वह अबतक WrestleMania 30, 31, 32, 37 और 38 का हिस्सा रहे हैं।

इनमें से किसी में भी उन्हें जीत नहीं मिली है। वह अब भी WrestleMania में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं। यह देखना होगा कि क्या वह इस साल अपनी पहली WrestleMania जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं। वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 6 टैग टीम लैडर मैच का हिस्सा हैं।

#2 WWE सुपरस्टार आर-ट्रुथ

आर-ट्रुथ का नाम सुनकर ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आप जानते हैं कि अगर वह किसी सैगमेंट का हिस्सा हैं तो उसमें एंटरटेनमेंट की भरपूर गारंटी है। यह दुख की बात है कि ऐसी ही गारंटी उनके WrestlaMania मैच में जीत को लेकर नहीं दी जा सकती है।

वह WrestleMania में हमेशा ही मल्टी मैन मैच का हिस्सा रहे हैं। ट्रुथ चार बार बैटल रॉयल का हिस्सा रहे हैं और उन्हें इसमें हार मिली है। WrestleMania XXVI में वह जॉन मॉरिसन के साथ टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इसमें वह टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द मिज़ और बिग शो की टैग टीम से मुकाबला कर रहे थे और मैच को हार गए थे।

इसके बाद वह WrestleMania XXVIII में 12 लोगों वाले टीम टेडी और टीम जॉनी वाले मैच का हिस्सा थे जिसमें उन्हें हार मिली थी। वह WrestleMania 31 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए 7वें लैडर मैच का हिस्सा थे जिसमें उन्हें हार मिली थी।

#1 WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा

WWE के साथ काम करने वाले शिंस्के नाकामुरा ने WrestleMania 34 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था। उन्हें यह मैच मेंस Royal Rumble मैच जीतने के कारण मिला था लेकिन इसमें उन्हें हार मिली थी। इसके बाद WrestleMania 35 में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन उन्हें और रूसेव को शिकस्त मिली थी।

उन्होंने WrestleMania 38 में रिक बूग्स के साथ टीम बनाकर द उसोज़ को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। हालांकि, इस बार भी उनके हाथ निराशा ही लगी थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अभी तक नाकामुरा को साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए कोई मैच ही नहीं मिला, तो इस साल भी उनकी जीत का सूखा खत्म होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा।

Quick Links